Gorakhpur News: शनिवार को सीएम योगी पहुंचेंगे गोरखपुर, धुआंधार दौरे से नए प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

Gorakhpur News:  गोरखपुर एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को 3 दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले पहुंचेंगे,जहां वे ताल रिंग रोड और गोरक्ष एन्क्लेव का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Gorakhpur News: शनिवार को सीएम योगी पहुंचेंगे गोरखपुर, धुआंधार दौरे से नए प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स 
  • 3 दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले पहुंचेंगे सीएम योगी 
  • ताल रिंग रोड, सफर होगा सुहाना और आसान
  • गोरक्ष एन्क्लेव, सपनों का आशियाना होगा हकीकत

Gorakhpur News:  गोरखपुर एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को 3 दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले पहुंचेंगे,जहां वे ताल रिंग रोड और गोरक्ष एन्क्लेव का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ताल रिंग रोड, सफर होगा सुहाना और आसान

रामगढ़ताल के किनारे बनाई गई टू-लेन सड़क से पैडलेगंज से सीधे कूड़ाघाट तक का सफर बेहद आसान और सुगम हो जाएगा।पहले जनवरी में इस सड़क के पूरा होने की उम्मीद थी,लेकिन पुलिया निर्माण में देरी के कारण इसके काम देरी हो गई, अब आखिरकार यह गोरखपुर की आम जनता के लिए तैयार है और सीएम के उद्घाटन के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.यह सड़क सिर्फ ट्रैफिक की सुविधा ही नहीं बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम देगी।

गोरक्ष एन्क्लेव, सपनों का आशियाना होगा हकीकत

गोरखपुर के लोगों को गोरक्ष एन्क्लेव के रूप में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसका लोकार्पण होते ही यहां रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, यानी जिन लोगों ने इस एन्क्लेव में अपने सपनों का घर लेने की योजना बनाई थी, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है।

यह भी पढ़ें: Sumaiya Rana: सपा नेत्री सुमैय्या राना को हाउस अरेस्ट,  वक्फ़ बिल के विरोध में बना रही थीं प्रदर्शन की योजना 

जनसभा का ग्रैंड आयोजन

इस ऐतिहासिक मौके पर सीएम योगी चंपा देवी पार्क के बगल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।यह वही स्थान है,जहां हाल ही में गोरखपुर महोत्सव का सफल आयोजन के साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव मेला का आयोजन किया गया था।जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने पूरे आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

विकास की रफ्तार तेज

गोरखपुर लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो, पर्यटन हो या रियल एस्टेट, हर क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स तेजी से आकार ले रहे हैं। सीएम योगी का यह दौरा शहरवासियों के लिए विकास की एक और बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। 

Agra News: सीबीआई की पूछताछ से छावनी परिषद में खलबली, दो दर्जन बंगले निशाने पर, बिना अनुमति हो रहा था खरीद फरोख्त

Agra News: आगरा छावनी परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) टीम आगरा पहुंची। दो सदस्यीय सीबीआइ ने पांच घंटे तक छावनी क्षेत्र के बंगलों की जांच की। इसमें रसगुल्ला हाउस, मैरिज होम रमाना सहित कई बगले शामिल हैं। जिसमें चार जनप्रतिनिधियों के बंगले भी जांच के दायरे में हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article