Uttar Pradesh chunav case : चुनाव में धन का दुरुपयोग, कार में लाखों की नगदी बरामद

Uttar Pradesh chunav case : चुनाव में धन का दुरुपयोग, कार में लाखों की नगदी बरामद Uttar Pradesh chunav case: Misuse of money in elections, cash worth lakhs recovered in car

Uttar Pradesh chunav case : चुनाव में धन का दुरुपयोग, कार में लाखों की नगदी बरामद

नोएडा । उत्तर प्रदेश आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा चुनाव में धन का दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई गई ‘स्टेटिक टीम’ ने बुधवार रात को सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 के पास से एक कार से 2,50,000 रुपए बरामद किए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि स्टेटिक टीम तथा थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सेक्टर 60 के पास संयुक्त रूप से जांच कर रहे थे, तभी एक कार में दुष्यंत गुप्ता नामक व्यक्ति आया।

करोड़ों रुपए की रकम बरामद की

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की कार की तलाशी लेने पर उसमें 2,50,000 रुपए की रकम मिली। उन्होंने बताया कि बरामद रकम के बारे में गुप्ता उचित जवाब नहीं दे पाए। अधिकारी ने बताया कि रकम को जब्त कर लिया गया है और अब तक नोएडा पुलिस ने जांच के दौरान करोड़ों रुपए की रकम बरामद की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article