UP Bank Holiday List August 2025: यूपी में अगस्त में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटाएं जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

UP Bank Holiday List August 2025 News: अगस्त 2025 में उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है क्योंकि इस महीने कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Uttar Pradesh Bank holiday list august month 9 days update hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • अगस्त में 9 दिन यूपी में बैंक रहेंगे बंद
  • 15 से 17 अगस्त तक लगातार तीन दिन की छुट्टी
  • बैंक यूनियन ने ग्राहकों को सतर्क रहने की अपील

UP Bank Holiday List August 2025: उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना है। अगस्त 2025 में कुल 9 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी, जिसमें रविवार, शनिवार और प्रमुख त्योहार शामिल हैं। बैंक यूनियन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग कार्य जैसे कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लीयरिंग, ऋण प्रक्रिया आदि समय रहते निपटा लें, ताकि छुट्टियों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

अगस्त 2025 में बैंक बंदी की पूरी लिस्ट

दिनांककारणदिन
3 अगस्तरविवाररविवार
9 अगस्तदूसरा शनिवारशनिवार
10 अगस्तरविवाररविवार
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसगुरुवार
16 अगस्तकृष्ण जन्माष्टमीशुक्रवार
17 अगस्तरविवाररविवार
23 अगस्तचौथा शनिवारशनिवार
24 अगस्तरविवाररविवार
31 अगस्तरविवाररविवार

लगातार बंद रहेंगे बैंक: ये तारीखें रहेंगी अहम

15 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे (स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार)

23 और 24 अगस्त को फिर से दो दिन की छुट्टी होगी (चतुर्थ शनिवार और रविवार)

ग्राहकों के लिए जरूरी सुझाव

बैंकिंग कार्य जैसे नकद जमा/निकासी, चेक क्लीयरिंग, डीडी, ऋण आवेदन, आदि समय से पहले कर लें।

छुट्टियों के दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी।

भीड़ और लंबी प्रतीक्षा से बचने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग को प्राथमिकता दें।

बैंक यूनियन का बयान

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह जानकारी ग्राहकों को पहले से इसीलिए दी जा रही है ताकि छुट्टियों के चलते उन्हें बैंकिंग सेवाओं में रुकावट का सामना न करना पड़े।

PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: नौकरी देने वालों को तोहफा! सरकार देगी प्रति कर्मचारी ₹3,000 तक प्रोत्साहन,पढ़ें पूरी खबर 

pm-viksit-bharat-rozgar-yojana-2025-registration-apply-online-employer-benefits zxc

भारत सरकार ने औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana – PMVBRY) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत नियोक्ताओं (Employers) को पहली बार नौकरी पर रखे गए या दोबारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों पर प्रति कर्मचारी ₹3,000 तक प्रति माह की प्रोत्साहन राशि (Incentive) दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article