उत्तर प्रदेश : देवरिया में कुत्ता चोरी करने का मामला सामने आया है. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खजुआ चौराहे पर डॉ मयंक का लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता उनके डेंटल क्लिनिक के बाहर बैठा था, तभी एक बोलेरो वहां आकर रुकी उसमें से एक व्यक्ति उतरा ओर कुत्ते को पुचकारने लगा और कुत्ते को बोलेरो में चढ़ा दिया. घटना CCTV में कैद हो गई.