/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/sleeper-coach-bedroll-2025-11-30-18-53-20.jpg)
Indian Railway Sleeper Coach Bedroll: भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है। अब तक सिर्फ एसी कोच में मिलने वाला बेडरोल जल्द ही स्लीपर क्लास में भी उपलब्ध होगा। इसमें कंबल, चादर और तकिया शामिल होंगे और यात्री इन्हें ऑन-डिमांड मॉडल पर पैसे देकर ले सकेंगे। रेलवे इस कदम को यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाने की दिशा में एक बड़े अपग्रेड के रूप में देख रही है।
स्लीपर कोच को मिलने जा रही है AC जैसी सुविधा
अब तक स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को अपना बेडरोल खुद साथ रखना पड़ता था। ठंड के मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती थी। कई यात्री अपना सामान हल्का रखने के चक्कर में चादर या कंबल नहीं लाते थे, जिससे यात्रा असुविधाजनक बन जाती थी। रेलवे ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बेडरोल सर्विस को स्लीपर क्लास में भी शुरू करने का फैसला लिया है। यह बेडरोल पूरी तरह सैनिटाइज्ड और सील्ड पैक होगा, जिसे यात्री मांग के आधार पर ले सकेंगे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/sleeper-coach-bedroll-1-2025-11-30-18-57-37.jpg)
यह सुविधा ऑन-डिमांड सर्विस मॉडल (on-demand service model) पर चलेगी। यानी जिसे जरूरत होगी, वह यात्री एक तय शुल्क चुका कर बेडशीट, तकिया, कंबल या पूरा सेट ले सकेगा।
कब से शुरू होगी नई सुविधा
दक्षिण रेलवे ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से चुनिंदा ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। चेन्नई डिविजन ने इसे लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे ने पिछले साल यह सर्विस NINFRIS स्कीम (NINFRIS scheme) के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की थी। यात्रियों से मिले सकारात्मक रेस्पॉन्स के बाद अब इसे स्थाई रूप से लागू करने का फैसला लिया गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/sleeper-coach-bedroll-2-2025-11-30-18-58-53.jpg)
दक्षिण रेलवे का कहना है कि यह सुविधा खासकर रात में सफर करने वाले स्लीपर यात्रियों के लिए काफी आरामदायक साबित होगी। यह पहली बार है जब रेलवे स्लीपर क्लास को भी एसी क्लास जैसी सुविधा का विकल्प दे रही है।
ये खबर भी पढ़ें- Tata Sierra Vs Maruti Victoris: फीचर्स, इंजन, कीमत और साइज़ में कौन बेहतर? पढ़ें पूरा कंपैरिजन
यह बदलाव क्यों जरूरी था
स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों में ऐसे लोग भी होते हैं जिनके लिए एसी क्लास का किराया देना संभव नहीं होता। कई बार अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है और लोग स्लीपर में ही टिकट लेते हैं। ऐसे में बेडशीट, कंबल और तकिया न होना उनके लिए बड़ी समस्या बन जाती थी। सर्दियों में यह परेशानी और बढ़ जाती है।
दूसरी तरफ कई यात्री अपना बेडरोल साथ लाते थे, जिससे उनके बैग भारी हो जाते थे। बड़े शहरों में मेट्रो बदलने या ऑटो पकड़ने जैसी स्थिति में यह एक झंझट जैसा बन जाता था। रेलवे की नई सर्विस इस झंझट को खत्म कर देगी क्योंकि अब यात्री सिर्फ जरूरत के हिसाब से बेडरोल ले सकेंगे और अपना लगेज हल्का रख पाएंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यह मॉडल सफल रहा तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। यानी आने वाले समय में प्रयागराज, झांसी, आगरा, कानपुर, लखनऊ समेत सभी मंडलों के यात्री भी स्लीपर कोच में बेडरोल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!
नई सुविधा लेने पर कितना चार्ज देना होगा
रेलवे ने कीमतें इतनी कम रखी हैं कि हर यात्री इसे आसानी से खरीद सके। विकल्प इस प्रकार होंगे,
एक बेडशीट के लिए 20 रुपए
एक तकिया और उसका कवर 30 रुपए
पूरा सेट यानी बेडशीट, तकिया और कवर 50 रुपए
यह सर्विस ट्रेन स्टाफ के माध्यम से यात्रियों को मिलेगी। यात्री अनुरोध करेंगे और ट्रेन स्टाफ उन्हें पैक्ड, साफ-सुथरा और तुरंत इस्तेमाल करने योग्य बेडरोल उपलब्ध कराएगा।
इन ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल सुविधा
| ट्रेन नंबर (Train Number) | ट्रेन का नाम (Train Name) |
|---|---|
| 12671 / 12672 | नीलगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस |
| 12685 / 12686 | मंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस |
| 16179 / 16180 | मनारगुड़ी एक्सप्रेस |
| 20605 / 20606 | तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस |
| 22651 / 22652 | पालघाट एक्सप्रेस |
| 20681 / 20682 | सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस |
| 22657 / 22658 | तांबरम–नागरकोइल सुपरफास्ट |
| 12695 / 12696 | तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस |
| 22639 / 22640 | अलेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस |
| 16159 / 16160 | मंगलूरू एक्सप्रेस |
FAQ
Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone से लेकर Samsung तक फ्लैगशिप मॉडल्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करें
/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/flipkart-black-friday-sale-2025-best-smartphone-deals-iphone-samsung-discounts-hindi-news-zxc-2025-11-28-14-24-07.jpg)
Flipkart Black Friday Sale 2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का आज आखिरी दिन है। 23 नवंबर से शुरू हुई इस सेल में iPhone 15, Samsung Galaxy S24, Google Pixel 10, Vivo V60 और Oppo Find X9 जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us