/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/lic-2026-01-12-17-49-24.jpg)
LIC Bima Lakshmi Yojana: एलआईसी ने देश के हर वर्ग के लिए पॉलिसी बनाई है. ऐसी ही एक स्कीम खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है. दरअसल, एलआईसी ने पिछले साल अक्टूबर में इस पॉलिसी की शुरुआत की थी. इस पॉलिसी के तहत महिलाओं को बिना रिस्क एक मोटी रकम मिलती है और इसके साथ ही समय-समय पर सर्वाइबल बेनेफिट भी दिया जाता है.
एलआईसी की इस योजना का नाम LIC Bima Lakshmi है, इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. यह स्कीम सुरक्षा, बचत और गारंटीड लाभ का कॉम्बिनेशन है. इस योजना के तहत महिलाओं को बचत के साथ बीमा का कवर भी मिलेगा. इस पॉलिसी की अवधि 25 साल है. इस योजना में 18 से 50 साल की महिलाएं निवेश कर सकती है.
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
यह योजना महिलाओं के लिए बनी है. इस पॉलिसी की अवधि 25 साल है और प्रीमियम भुगतान की अवधि 7 से 15 साल के बीच चुन सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत हर 2 या 4 साल पर तय राशि दी जाती है, जिसे सर्वाइवल बेनिफिट कहते हैं. इसमें 7 फीसदी प्रीमियम जुड़ने से मैच्योरिटी पर बड़ा फंड मिलता है. वहीं इसमें 3 साल प्रीमियम के बाद ऑटो कवर और पॉलिसी लोन की सुविधा मिलती है. इस योजना में टैक्स पर भी छूट है.
कैसे मिलेगा लाखों का लाभ
अगर आप हर महीने 4450 रुपये की बचत करेंगे तो आप एक बड़ा अमाउंट बचा सकते हैं यानी अगर आप हर साल 53000 का प्रीमियम भरते हैं तो और 15 साल तक इतना अमाउंट भरते हैं तो आपको 25 साल बाद करीब 16 लाख रुपये का लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us