EPFO 3.0: UPI के बाद ईपीएफओ का बड़ा सुधार, अब PF ट्रांसफर और क्लेम होंगे बैंकिंग सिस्टम जैसे फास्ट

EPFO 3.0: EPFO ने हाल ही में यूपीआई से जुड़ी सुविधा शुरू करने की बात कही थी. अब ईपीएफओ में एक और नया सुधार शुरू होने की संभावना है. मीडिया र‍िपोर्ट के अनुसार, संगठन जल्‍द ही EPFO 3.0 लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है, ज‍िसमें फंड के टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर में बड़ा बदलाव देखने को म‍िल सकता है.

epfo (1)

EPFO 3.0: EPFO ने हाल ही में यूपीआई से जुड़ी सुविधा शुरू करने की बात कही थी. अब ईपीएफओ में एक और नया सुधार शुरू होने की संभावना है. जिसमें एक नया पोर्टल अगले दशक में होने वाले सभी संभावित विस्तार को ध्यान में रखते हुए बैकएंड में नया सॉफ्टवेयर और सदस्यों को स्थानीय भाषाओं में जानकारी देने के लिए एआई-संचालित भाषा अनुवाद उपकरणों का उपयोग शामिल है. 

जानें क्या है EPFO 3.0

ईपीएफओ 3.0 के नाम से एक नया पोर्टल शुरू करने वाला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सुधारों के अगले चरण को शुरू करने जा रहा है, जिसमें कई नई सुव‍िधाएं म‍िल सकती हैं. इसमें एक नया पोर्टल, बैकएंड में नया सॉफ्टवेयर और मेम्‍बर्स को स्थानीय भाषाओं में जानकारी देने के लिए AI-पावर्ड भाषा अनुवाद टूल का इस्तेमाल शामिल है. 

मीडिया र‍िपोर्ट के अनुसार, संगठन जल्‍द ही EPFO 3.0 लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है, ज‍िसमें फंड के टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर में बड़ा बदलाव देखने को म‍िल सकता है. ईपीएफओ अब कोर बैंकिंग सॉल्यूशन की तरफ बढ़ रहा है और इसल‍िए EPFO 3.0 के साथ आ रहे सुधारों को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. 

EPFO ऑपरेशन्स का एक सेंट्रलाइज्ड सिस्टम तैयार कर रहा है, जैसा कि बैंकों में होता है. इससे मेम्‍बर्स देश के किसी भी सेंटर पर अपनी समस्याओं को हल कर सकेंगे. इस नए सिस्टम का उद्देश्य EPFO की पुरानी और सुस्त पड़ चुकी सेवाओं को पूरी तरह हाई-टेक बनाना है. अभी EPFO के अलग-अलग क्षेत्रीय कार्यालयों के अपने डेटाबेस हैं, जिससे क्लेम सेटलमेंट में देरी होती है. 

एआई की मदद से तेजी से होगा काम

EPFO 3.0 में पूरा डेटा एक ही सेंट्रल सर्वर पर होगा. अगर आपकी नौकरी एक शहर से दूसरे शहर बदलती है, तो आपको पुरानी कंपनी से फंड ट्रांसफर करने के लिए हफ्तों इंतजार नहीं करना होगा. यह प्रक्रिया अब बैंकिंग सिस्टम की तरह रियल टाइम हो जाएगी. अभी क्लेम पास होने में 7 से 20 दिन का समय लगता है. नए सॉफ्टवेयर में AI-आधारित ऑटो मोड होगा. इससे बीमारी, शादी या शिक्षा के लिए एडवांस निकालने पर क्लेम 24 से 48 घंटों के अंदर सेटल हो जाएगा. 

नई ई पासबुक में अब न सिर्फ आपका और कंपनी का योगदान दिखेगा बल्कि आपके पैसे पर मिलने वाले ब्याज का रियल टाइम अपडेट भी मिलता रहेगा. आपको साल के अंत तक ब्याज जमा होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नया पोर्टल मोबाइल पर भी स्मूथ चलेगा और इसमें पेंडिंग क्लेम स्टेटस को ट्रैक करना बहुत आसान होगा. यानी अब ईपीएफओ पहले से और भी बेहतर हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: EPFO UPI PF Withdrawal: अब यूपीआई से निकाल सकेंगे PF का पैसा, अप्रैल से शुरू होगी सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article