Breaking News: भेल के खाली पड़े क्वार्टर में लगाता था दुकान, भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबने से एक की मौत

Breaking News: भेल के खाली पड़े क्वार्टर में लगाता था दुकान, भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबने से एक की मौत

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में कबाड़ की दुकान में काम कर रहे युवक पर दीवार गिर गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। भेल के खंडहर हो चुके मकान में यह दुकान चलाई जा रही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक मकान की दीवार से सटकर खड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गोविंदपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय सरताज नाम का युवक गुरुवार सुबह ए सेक्टर बरखेड़ा में भेल के खंडहर हो चुके मकान से सेट कर खड़ा हुआ था। इसी दौरान जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। सरताज को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया और दीवार के मलबे के नीचे दब गया।

सरताज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। एक अन्य जानकारी के अनुसार इस खंडहर मकान के पास कबाड़ की दुकान चलाई जा रही थी। लोहा पीटने का काम मकान में ही किया जाता था। गुरुवार सुबह वसीम और सरताज लोहा पीट रहे थे तभी दीवार गिर गई। वसीम ने तो खुद को बचा लिया लेकिन सरताज दीवार गिरने पर उसके नीचे दब गया। इस इलाके में अवैध रूप से कई सालों से कबाड़ की दुकानें चलाई जा रही हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password