Advertisment

गर्मियों में नहीं फटेगा दूध: इन 5 आसान तरीके से दूध को फटने से बचाएं, 6-7 घंटों तक दूध रहेगा सुरक्षित

Kitchen Hacks: गर्मी के मौसम मे दूध फटना आम बात है, अचानक दूध फटने से कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है, और नुकसान भी होता है।

author-image
Manya Jain
गर्मियों में नहीं फटेगा दूध: इन 5 आसान तरीके से दूध को फटने से बचाएं, 6-7 घंटों तक दूध रहेगा सुरक्षित

Kitchen Hacks: गर्मी के मौसम मे दूध फटना आम बात है, अचानक दूध फटने से कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है, और नुकसान भी होता है। कई बार बहुत ज्यादा गर्मी मे फ्रिज मे रखा दूध भी फट जाता है।

Advertisment

इसलिए गर्मी मे दूध को फटने से बचाना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप गर्मियों के मौसम में भी दूध को दिन भर सुरक्षित रख सकते हैं.

आपको इसके लिए बाज़ार से किसी भी तरह की चीज़ लाने की जरुरत नहीं है.

 इन तरीकों से बचाएं दूध

उबालकर ठंडा करना: दूध को अच्छी तरह उबालें ताकि उसमें मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाएं। उबालने के बाद इसे ठंडा होने दें और फिर साफ कंटेनर में रखें। यह तरीका दूध की ताजगी बनाए रखने में सहायक होता है।

Dangers of Raw Milk: बिना उबाले दूध पीने की है आदत, तो हो सकती है यह जानलेवा बीमारी, Is It Healthy To Drink Packaged Milk Without Boiling | Health Tips in Hindi

साफ बर्तन का उपयोग: दूध को हमेशा साफ और सूखे बर्तन में ही रखें। गंदे या नमी वाले बर्तन में रखने से दूध जल्दी खराब हो सकता है। साफ बर्तन का उपयोग करने से दूध की गुणवत्ता बनी रहती है।

Advertisment

जले हुए बर्तन को कैसे साफ करें | How to clean burnt utensils in hindi - India TV Hindi

तुलसी के पत्ते डालना: दूध को फटने से बचाने के लिए उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डाल दें। तुलसी में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो दूध को लंबे समय तक ताजा रखने में मदद करते हैं।

health tips: taking tulsi leaves with hot milk can cure these 5 serious illness know the correct way and benefits of consuming tulsi milk - दूध में तुलसी के पत्ते उबालकर पीने

थोड़ा सा नमक डालना: दूध में एक चुटकी नमक डालने से भी उसे फटने से बचाया जा सकता है। नमक के उपयोग से दूध में मौजूद बैक्टीरिया की वृद्धि रुक जाती है और दूध लंबे समय तक ताजा रहता है।

दूध के साथ नमक खाना हो सकता है खतरनाक । सफेद दाग की समस्या । Boldsky

ठंडी जगह पर रखना: यदि फ्रिज नहीं है, तो दूध को किसी ठंडी और छायादार जगह पर रखें। गर्मी में दूध जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए इसे ऐसे स्थान पर रखें जहाँ तापमान कम हो और सीधी धूप न पड़े।

Advertisment

How To Store Milk in Fridge | दूध फटने का कारण | Milk Store Tips | best container to store milk in fridge | HerZindagi

शहद मिलाएं: गर्मियों में बिना फ्रिज के दूध को ताज़ा रखना मुश्किल हो सकता है। इसे सुरक्षित रखने के लिए इसे गर्म करके इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इससे इसे लंबे समय तक अच्छा रहने में मदद मिलेगी।

Drinking milk with Honey gives many amazing benefits - दूध में शहद मिलाकर पीने से मिलते हैं कई गजब के फायदे, कई बीमारियों से रहेंगे दूर , लाइफस्टाइल न्यूज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें