US War Plane Crash: अमेरिका में एयर शो के दौरान 2 वॉर प्लेन आपस में टकराए, उड़ गए परखच्चे, देखें VIDEO

US War Plane Crash: अमेरिका में एयर शो के दौरान 2 वॉर प्लेन आपस में टकराए, उड़ गए परखच्चे, देखें VIDEO

US War Plane Crash:अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास (Dallas) में एयर शो (Air Show) के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था की प्लेन के टकराते ही प्लेन के परखचे उड़ गए। हादसे में एक प्लेन के दो टुकड़े हो गया वहीं दूसरा प्लेन भी चकनाचूर हो गया। हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है।

यह घटना उस वक्त की है जब शनिवार को यहां एयर शो चल रहा था। तभी दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।अभी जानकारी निकलकर आ रही है उसके अनुसार 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

[video width="720" height="1272" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/eKsgQelfT9iTxL3G.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article