वाशिंगटन। (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Afghan Peace Process)ने अफगानिस्तान में सरकार और तालिबान के बीच रुकी हुई शांति प्रक्रिया को बहाल करने के लिए कई सुझाव दिए हैं। अफगानिस्तान के ‘टीओएलओन्यूज’ में ब्लिंकन द्वारा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लिखा एक पत्र रविवार को प्रकाशित किया गया, जिसमें यह जानकारी दी गई। पत्र के अनुसार, ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित रूस, चीन, पाकिस्तान, ईरान, भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों एवं दूतों के सम्मेलन में दोनों पक्षों के एक साथ आने का आह्वान किया, ताकि ‘‘अफगानिस्तान में शांति का समर्थन करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण पर चर्चा की जा सके।
ब्लिंकन ने आगामी सप्ताह में तालिबान और (Afghan Peace Process)अफगानिस्तान सरकार के बीच तुर्की में उच्च स्तरीय बैठक का भी आह्वान किया। ‘टीओएलओन्यूज’ के अनुसार, विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विदेश दूत जलमी खलीलजाद से अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के साथ लिखित प्रस्ताव भी साझा करने को भी कहा है, ताकि बातचीत आगे बढ़ाने में मदद मिले। ब्लिंकन ने पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन एक मई की तय समय सीमा तक अमेरिकी बलों की देश से ‘‘पूर्ण वापसी’’ पर गौर कर रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मई की यह सीमा तय की थी।