अमेरिकी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से की कई मुद्दों पर चर्चा,राजनाथ सिंह बोले, दोनों देशों के रक्षा संबंध होंगे मजबूत

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने हैदराबाद हाउस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। उनके साथ रक्षा सचिव मार्क एस्पर भी मौजुद रहे। हैदराबाद हाउस में भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता को लेकर मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसपर बताया कि रक्षा सचिव मार्क ग्रैफ और राजनाथ सिंह ने अमेरिका और भारत के बीच रक्षा संबंधों की ताकत की सराहना की। इसके साथ ही दोनों देशों ने सैन्य सहयोग को गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने हैदराबाद हाउस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। pic.twitter.com/iJyFDMb77O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020
समापन की सराहना की
राजनाथ सिंह ने इस दौरान बेसिक एक्सचेंज एग्रीमेंट के समापन की सराहना की। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: हैदराबाद हाउस में भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता जारी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर वार्ता में भाग लेते हुए। pic.twitter.com/T8VNBBb0UY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020
इसके पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी उनके साथ मौजूद रहे।