Vaccine: अमेरिका नियामकों ने दूसरी बार कोविड-19 टीकों के उपयोग की अवधि बढ़ायी, खराब होने से बची

अमेरिका के नियामकों ने दूसरी बार कोविड-19 टीकों के उपयोग की अवधि को बढ़ाकर बड़ी संख्या में खुराकों Vaccine को खराब होने से बचा लिया....

Covid-19 Update: एसआईआई और सीआईआई में हुआ समझौता, छोटे इलाकों में कोविड-19 रोकथाम टीकाकरण अभियान को देंगे बढ़ावा

वाशिंगटन। अमेरिका के नियामकों ने दूसरी बार कोविड-19 टीकों के उपयोग की अवधि को बढ़ाकर बड़ी संख्या में खुराकों Vaccine को खराब होने से बचा लिया। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने बुधवार को टीका निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन को एक पत्र भेजकर इस बात की घोषणा की कि सही ढंग से रखे जाने पर कम से कम छह महीने तक टीके उपयोग के लिये सुरक्षित और प्रभावी हैं।

एफडीए के इस फैसले से खुराकों के उपयोग के लिये छह सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। अमेरिकी अधिकारी लोगों से जल्द से जल्द टीके लगवाने की अपील कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में भी ऐसे ही प्रयास किये जा रहे हैं।

सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जो टीके जल्द ही खराब होने वाले हैं, उन्हें खराब होने से पहले ही इस्तेमाल में लाया जाए। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की टीकों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार, संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन की अतिरिक्त 80 लाख खुराकें उन राज्यों को भेज दी है, जिनका अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। कंपनी ने इन खुराकों के उपयोग की अवधि साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article