US News: DNC में कमला हैरिस ने अपनी भारतीय मां को किया याद, आधिकारिक तौर पर स्वीकार की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी

US Presidential Election 2024: डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन DNC में कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है।

US Presidential Election 2024

US Presidential Election 2024 Kamala Harris has officially accepted her candidacy at the Democratic National Convention DNC Hindi news

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव इसी साल होना है। चुनाव से कुछ महीने शेष डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन DNC में कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। कमला हैरिस जब लोगों के बीच भाषण देनें आईं तो काफी देर तक लोगों ने उनका स्वाग्त जोरदार तालियां बजाकर किया है। कमला हैरिस ने लोगों को रोका और फिर भाषण शुरू किया।

कमला हैरिस ने अपने भाषण की शुरुआत अपने पति डग एम्हॉफ को शादी की 10वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देकर कीं। इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में भारतीय माता का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी काफी अजीबोगरीब हालात में हुई है।

मां का किया जिक्र

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लोगों को बताया कि आखिर उनकी मां ने उनकी परवरिश किन हालातों में की थीं। कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को एक शानदार '5 फुट लंबी भूरी महिला' के रूप में वर्णित किया है। उन्होंने आगे कहा कि वह काफी सख्त थीं, एक रास्ता दिखाने वाली थीं।

उन्होंने हमें सिखाया कि अन्याय के बारे में शिकायत ने करें बल्कि इसके लिए अवाजा उठाएं। उन्होंने हमें यह सिखाया कि कभी भी आधे-अधूरे मन से कुछ भी नहीं करना चाहिए, और वह खुद इसका एक उदाहरण हैं। कमाल हैरिस ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि वह उम्मीदवारों को स्वीकार करती हैं।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने उस सफर के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वह एक वकील बनीं। साथ ही उन्होंने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पार्टी का ऐतिहासिक नामांकन स्वीकार कर लिया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से, प्रत्येक अमेरिकी की तरफ से, पार्टी, नस्ल, लिंग या उनके मूल की परवाह किए बिना, मेरी मां की तरफ से औप उन सभी लोगों की तरफ से जो कभी न कभी मेरी इस यात्रा में मेरे साथ रहें हैं, जिनकी कहानी पृथ्वी के सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है। मैं अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के लिए अपना नामांकन स्वीकार करती हूं। उनके इतना कहते ही लोग वहां पर खुशी से झूम उठे।

कमला हैरिन ने ट्रंप पर बोला हमला

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास असीमित ताकत हो। अगर वह दोबारा सत्ता में आते हैं तो वह क्या इरादा रखते हैं। वह कैपिटल पर हमला करने वाले उनके चरमपंथी समर्थकों को आजाद करना चाहते हैं। पत्रकारों, राजनीतिक विरोधियों और जिसे भी वह दुश्मन मानते हैं वह उसे सीधा जेल में डाल देते हैं। उनका इरादा अपनी ही नागरिकों के खिलाफ सेना तैनात करने का है। वह हमारे देश को पीछे धकेलना चाहते हैं, लेकिन अमेरिका कभी पीछे नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Flood: भारी बारिश ने इस राज्य में मचाई तबाही, 65 हजार से ज्यादा लोग बेघर; 17 लाख लोग प्रभावित

ये भी पढ़ें- Rajnandgaon News: गर्लफ्रेंड से मिलने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, दिनभर घूमने के बाद शाम को प्रमिका को छोड़ने गया था घर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article