US Presidential Debate: इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले आज शुक्रवार 28 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट हुई।
दोनों नेता एक दूसरे पर हावी दिख रहे हैं। अटलांटा में CNN के हेडक्वार्टर में बहस से पहले दोनों नेताओं ने हाथ तक नहीं मिलाया।
सभी को इस बात ने चौंका दिया था। कुछ ही दूरी पर खड़े होकर आपस में बहस करने लगे। राष्ट्रपति बाइडेन को ट्रंप इजराइल-हमास जंग को लेकर घेर रहे थे।
ट्रंप ने बहस के दौरान नाटो के बारे में भी संदेह व्यक्त किया। उन्होंने प्रवासियों के मुद्दे पर कहा कि हमें इनमें से बहुत से लोगों को बाहर निकालना होगा।
रूस-यूक्रेन जंग पर बाइडेन को घेरा: चुनावी डिबेट में बरसे ट्रंप, ट्रम्प बोले-बाइडेन मंचूरियन, उन्हें चीन पैसे देता है#JoeBiden #DonaldTrump #America
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/7suAe2YCL7 pic.twitter.com/Dz1uZGaXWY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 28, 2024
रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए ट्रंप ने बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार
ट्रंप ने बाइडेन को यूक्रेन रूस के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया और साथ ही आरोप लगाया कि यूक्रेन में रूस की सेना की घुसपैठ के लिए जिम्मेदार बाइडेन ही हैं।
इस पर बाइडेन ने जवाब दिया है कि मैंने अपने जीवन में इतनी बकवास कभी नहीं सुनी। ये सारी बात बकवास है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिल ईस्ट और अफगानिस्तान की नीतियों का बचाव किया और दावा किया कि ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन पर खुली छूट दी।
ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा।
पोर्न स्टार के मुद्दे पर घिरते दिखे ट्रंप
जो बाइडेन ने ट्रंप की आपराधिक सजा का भी मुद्दा उठाया। बाइडेन ने ट्रंप के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का भी जिक्र किया। जिस पर ट्रंप घिरते नजर आए। बाइडेन बोले- पत्नी प्रेग्नेंट थीं आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे।
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर तीखी बहस
ट्रंप ने बाइडेन से पूछा गया कि वे हमास और इजरायल जंग को खत्म करने के लिए किस रणनीति का यूज करेंगे इस पर बाइडेन ने जवाब दिया कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए बिलकुल तैयार नहीं हैं।
राष्ट्रपति ने इजरायल के प्रति अपने अटूट समर्थन को दोहराया और हमास को जंग खत्म करने को कहा।
ट्रंप-बाइडेन ने उठाए एक दूसरे कि योग्यता पर सवाल
बाइडेन से पूछा कि दूसरे कार्यकाल में आपकी उम्र 86 साल होगी तो बाइडेन ने कहा कि ट्रंप मुझसे सिर्फ 3 साल छोटे हैं और मुझसे कम योग्य हैं।
आप रिकॉर्ड देखिए कि उन्होंने मेरे लिए क्या छोड़ा था और मैंने कितना बदलाव किया है।
जब ट्रंप से उम्र को लेकर सवाल किया गया तो 78 साल के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा हेल्थ काफी अच्छा है।
मैं गोल्फ खेलता हूं, लेकिन बाइडेन ऐसा नहीं कर सकते। वे 50 गज की दूरी तक भी बॉल को नहीं भेज सकते है। ट्रंप ने दावा किया कि मैं 25 से 30 साल पहले की तरह ही फिट महसूस करता हूं।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 13 लोगों की मौत