G20 Summit: भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, G20 समिट में लेंगे हिस्सा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगे।

Biden : नष्ट की गईं तीन संदिग्ध वस्तुओं के चीनी जासूसी गुब्बारा कार्यक्रम से संबंध का संकेत नहीं

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगे और इस दौरान यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी-20 नेतृत्व की सराहना भी करेंगे।

 शिखर सम्मेलन नई  दिल्ली में होगा आयोजन 

वहीं  जी20 के विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर को नई  दिल्ली में होगा। इसके भारत में विश्व नेताओं के सबसे बड़े सम्मेलन में से एक होने की संभावना है। भारत ने इंडोनेशिया से एक दिसंबर 2022 को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन और जी20 के सहयोगी स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक तथा सामाजिक असर खत्म करने समेत कई वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।

कई विषयों पर करेंगें चर्चा 

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘गरीबी की समस्या से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए विश्व बैंक समेत बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी।’’ जीन-पियरे ने बताया कि नयी दिल्ली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी-20 के नेतृत्व की सराहना भी करेंगे और आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर बाइडन की विभिन्न नेताओं के साथ वार्ता में जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन-रूस युद्ध और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Heart Disease: सिर्फ सीने में दर्द ही नहीं दिल के दौरे का संकेत, जानिए सीने में दर्द से जुड़ी बातें

Moon Facts: क्या आप चांद से जुड़ी इन रहस्य्मयी बातों को जानते है?

Ginger Turmeric Drink: सुबह-सुबह अदरक और हल्दी के पानी का करें सेवन, मिलेगें ये स्वास्थ्य लाभ

Aaj ka Panchang: अधिक मास की सप्तमी तिथि बुधवार को शुभ काम करने के पहले आज का पंचांग में पढ़ें राहुकाल

Aaj ka Panchang: अधिक मास की सप्तमी तिथि बुधवार को शुभ काम करने के पहले आज का पंचांग में पढ़ें राहुकाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article