Advertisment

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का किया ऐलान: अमेरिका ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ, ट्रंप ने कहा-हम आधा ही वसूल रहे

Donald Trump Announced Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक फैसले पर साइन किए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Donald Trump Announced Reciprocal Tariff

Donald Trump Announced Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक फैसले पर साइन किए हैं। इसका मतलब अब अमेरिका दूसरे देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना टैरिफ वो अमेरिका पर लगाते हैं। ये ट्रंप की जैसे को तैसा वाली घोषणा है। ट्रम्प ने यह घोषणा अमेरिकी सयम अनुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे) की। इसी के साथ अमेरिका ने इंडिया पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि हमने आधा टैरिफ ही ले रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_788483" align="alignnone" width="1005"]publive-image अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया।[/caption]

ट्रंप ने बताया कि अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ लेता है। इसके विपरीत, थाईलैंड और अन्य राष्ट्र अधिक शुल्क वसूलते हैं, जैसे कि भारत 60 प्रतिशत, वियतनाम 70 प्रतिशत और कुछ अन्य देश 75 प्रतिशत या उससे भी अधिक। उन्होंने कहा, "हमारे श्रमिकों को वर्षों से जो कठोर हमले सहने पड़े हैं, यह उनके प्रति की गई अन्याय का प्रतिशोध है।"

ऑटो सेक्टर पर 25 प्रतिशत टैरिफ आज से प्रभावी

डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपना पहला महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ट्रंप ने अपने पहले बयान में ऑटो सेक्टर पर 25 प्रतिशत टैरिफ को आज से लागू करने की घोषणा की है। हालांकि, इस टैरिफ के बारे में ट्रंप पहले ही जानकारी दे चुके थे।

Advertisment

जानें अमेरिका ने किस देश पर कितना टैरिफ लगाया?

डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे। यह ट्रंप के भाषण के साथ ही लागू हो रहे हैं। इसके अनुसार अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

  • चीन - 34%
  • यूरोपीय संघ - 20%
  • जापान - 24%
  • दक्षिण कोरिया - 25%
  • स्विट्जरलैंड - 31%
  • यूनाइटेड किंगडम - 10%
  • ताइवान - 32%
  • मलेशिया - 24%
  • भारत - 26%

ट्रंप बोले- अब समृद्धि का समय आ गया

रेसिप्रोकल टैरिफ के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से विदेशी देशों द्वारा शोषित और लुटा गया है। हमारे पड़ोसी और दूर के देश, चाहें मित्र हों या शत्रु, ...हमारी संपत्ति का दोहन किया है। अमेरिकी स्टील श्रमिक, ऑटो श्रमिक, किसान और कारीगर, जिनमें से कई हमारे साथ हैं, इस स्थिति का गंभीर अनुभव कर रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि विदेशी लीडर्स हमारे रोजगार चुराते, विदेशी धोखेबाजों को हमारी उद्योगों का शोषण करते और विदेशी अपहरणकर्ताओं को हमारे सुंदर अमेरिकी सपने को नष्ट करते देखा है। मेरे अनुसार, यह दिन अमेरिका के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। यह आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा है। वर्षों की मेहनत के बावजूद अमेरिकी नागरिकों का योगदान हमारे लिए कम आंका गया, लेकिन अब समृद्धि का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें:  आज का मुद्दा: दिल्ली में दिल की बात, राहुल मजबूत करेंगे ‘हाथ’, जिलाध्यक्षों से होगा वन टू वन

ट्रंप ने मोटरसाइकिल का उदाहरण दिया

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अन्य देशों की तुलना में मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ लगाता है। इसके विपरीत, थाईलैंड और अन्य देशों में टैरिफ काफी अधिक है, जैसे कि भारत में 60%, वियतनाम में 70%, और कुछ अन्य देशों में 75% से भी अधिक। ट्रंप ने कहा, 'हमारे श्रमिकों को वर्षों से जो कठोर हमले सहने पड़े हैं, यह उनके प्रति की गई अन्याय का प्रतिशोध है।'

Advertisment

Waqf Amendment Bill Pass: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े

Waqf Amendment Bill passed Lok Sabha voting

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल 12 घंटे से ज्यादा की लंबी चर्चा के बाद लोकसभा से पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष ने 150 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव पेश किए गए। सदन में विपक्ष के ज्यादातर संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

us president donald trump donald trump news Donald Trump Announced Reciprocal Tariff Trump Announced Reciprocal Tariff Announced Reciprocal Tariff donald trump reciprocal tariffs India donald trump reciprocal tariffs trump tariff us tariff news trump tariff india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें