US Military Jet Crashed: अमेरिकी नौसेना का प्रशिक्षण विमान अलबामा एयरपोर्ट के पास क्रैश, दो लोगों की मौत

अमेरिकी नौसेना का प्रशिक्षण विमान अलबामा एयरपोर्ट के पास क्रैश, दो लोगों की मौत, US Military Jet Crashed near Alabama Airport, two people died

US Military Jet Crashed: अमेरिकी नौसेना का प्रशिक्षण विमान अलबामा एयरपोर्ट के पास क्रैश, दो लोगों की मौत

मोंटगोमरी (अमेरिका)। (एपी) अमेरिका (US Military Jet Crashed )के अलबामा में प्रशिक्षण के कार्य में लगे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक फ्लाइंग प्रशिक्षक और जापानी वायु आत्म रक्षा बल के एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। अमेरिकी वायु सेना ने इस बारे में बताया। वायुसेना ने रविवार को फ्लाइंग प्रशिक्षक का नाम जारी किया।

मोंटगोमरी के निकट शुक्रवार को टी-38सी तालोन प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान 24 वर्षीय स्कॉट एम्स जूनियर के रूप में हुई। वह इंडियाना के पेकिन के रहनेवाले थे। वहीं प्रशिक्षु पायलट का नाम अभी जारी नहीं किया गया है। उनका नाम जापान से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।

कर्नल सेथ ग्राहम (14वें फ्लाइंग ट्रेनिंग विंग कमांडर) ने शनिवार को एक संवाददाता (US Military Jet Crashed) सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक परिवार की तरह हैं और हमारी टीम के दो सदस्यों की मौत से हम शोक में हैं।’’ घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। विमान शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोंटगोमरी में डेनेली फील्ड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article