Urvashi Holi Dance Video Viral: ‘आंख मारे’ पर झूमती नजर आई उर्वशी रौतेला ! टूट गई चप्पल , वीडियो किया शेयर

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela) का वीडियो सामने आया है तो वही पर डांस करने के बाद उन्होंने अपनी टूटी चप्पल की तस्वीर भी शेयर की है।

Urvashi Holi Dance Video Viral: ‘आंख मारे’ पर झूमती नजर आई उर्वशी रौतेला ! टूट गई चप्पल , वीडियो किया शेयर

Urvashi Holi Dance Video Viral: जैसा कि, आज रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं पर इस खास मौके पर जमकर लोग रंग खेल रहे है ऐसे में बॉलीवुड के दुनिया में सेलेब्स की होली धमाकेदार हो रही है। जिस बीच ही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela) का वीडियो सामने आया है तो वही पर डांस करने के बाद उन्होंने अपनी टूटी चप्पल की तस्वीर भी शेयर की है।

शेयर की अपनी टूटी चप्पल की फोटो

आपको बताते चलें कि, उर्वशी ने होली पार्टी में जमकर होली खेली और मां मीरा रौतेला के साथ पिक्चर्स भी शेयर कीं। होली के के फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपनी टूटी हुई चप्पल की फोटो भी शेयर की है। फोटो में उर्वशी की चप्पल की दोनों पट्टियां और सोल तक टूटा नजर आ रहा है। आपको बताते चलें कि, यहां पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ।

https://twitter.com/i/status/1633123970156208128

उर्वशी ने ‘पोस्ट होली मैडनेस’ लिखकर टूटी हुई चप्पल की पिक्चर शेयर की।

फैंस ने वीडियो और फोटो पर दिया कैप्शन

आपको बताते चलें कि, उर्वशी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उर्वशी के डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस ने उर्वंशी की ये कहकर तारीफ की कि वो किसी भी डांस फ्लोर पर आग लगा सकती हैं। एक यूजर ने उर्वशी के वीडियो पर भांग ज्यादा हो गई शायद भी कमेंट किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article