Urvashi Dholakia : 'बिग बॉस 6' की विजेती उर्वशी ढोलकिया की कार मुंबई के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

Urvashi Dholakia: 'बिग बॉस 6' की विजेती उर्वशी ढोलकिया की कार मुंबई के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त Urvashi Dholakia: 'Bigg Boss 6' winner Urvashi Dholakia's car met with an accident near Mumbai sm

Urvashi Dholakia : 'बिग बॉस 6' की विजेती उर्वशी ढोलकिया की कार मुंबई के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

मुंबई। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया की कार मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब शनिवार को शूटिंग के लिए मीरा रोड इलाके में स्टूडियो जाने के दौरान बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस ने काशीमीरा इलाके में उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने बस चालक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने बस चालक की पूरी जानकारी ले ली।अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया रियलिटी शो 'बिग बॉस' के छठे सीजन की विजेता रह चुकी हैं।वह टेलीविजन धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में अपनी भूमिका के लिए भी जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article