Urfi Javed: फैंस के होश उड़ाने वाली उर्फी ने लिया 'छोटा पंडित' का अवतार, तस्वीरों पर मिली धमकियां

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही के दिनों में अपना अवतार फिल्म 'भूल भुलैया' से एक्टर राजपाल यादव के लुक छोटा पंडित से लिया।

Urfi Javed: फैंस के होश उड़ाने वाली उर्फी ने लिया 'छोटा पंडित' का अवतार, तस्वीरों पर मिली धमकियां

Urfi Javed : अपने अजीबोगरीब कपड़ों और फैशन से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही के दिनों में अपना अवतार फिल्म 'भूल भुलैया' से एक्टर राजपाल यादव के लुक छोटा पंडित से लिया। तो वहीं पर इस अवतार पर उनको आलोचना के साथ जमकर धमकियां मिली इस पर जवाब में उर्फी ने बात कही है।

छोटा पंडित के लुक को किया था रिक्रिएट

यहां पर उर्फी जावेद ने फिल्म 'भूल भुलैया' से एक्टर राजपाल यादव के लुक को रिक्रिएट किया था। इसमें उर्फी जावेद ने अपने लुक के साथ-साथ राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की फोटो को भी शेयर किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उर्फी जावेद ने बताया कि इस लुक के कारण मुझे डेथ थ्रेट्स के साथ ही रेप की धमकियां भी मिल रही हैं।

राजपाल यादव से किसी को नहीं प्रॉब्लम

यहां पर उर्फी ने तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, "राजपाल यादव से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई लेकिन मैंने जब ये लुक रिक्रिएट कर लिया तो सबको मुझसे परेशानी हो गई।

Image

मुझे कई सारी डेथ थ्रेट्स और रेप की धमकियां मिल रही हैं, वो भी बिना किसी कारण के। 10 साल बाद भूल भुलैया मूवी का मैंने यह आउटफिट पहन लिया है तो बहुत सारे धर्म के रक्षक अचानक से जाग गए हैं। कोई भी रंग किसी धर्म का नहीं, कोई अगरबत्ती किसी धर्म की नहीं, कोई फूल किसी धर्म का नहीं।"

एक यूजर ने उर्फी का किया सपोर्ट

यहां पर उर्फी के इस बयान पर एक यूजर ने उर्फी का सपोर्ट किया है उर्फी जावेद के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "जब आप मैच्योर होते हैं तो आपको पता चलता है कि उर्फी जावेद बिल्कुल सही हैं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "उर्फी सच जानती है, कुछ लोगों के पास वास्तव में कोई जिंदगी नहीं है। वह अपना जीवन स्वतंत्र रूप से जी रही है, इसीलिए सब पागल हो रहे हैं।"

ये भी पढ़ें

Whatsapp Group Calling: व्हाट्सएप पर अब आप 31 लोगों एक साथ कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल

CLAT 2024 Registration: CLAT में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट करीब, इस लिंक से करें आवेदन

Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य और काम के मामले में संतुलन बनाने का दिन है, जानें अपना राशिफल

Urfi Javed Death Threats, Urfi Javed chota pandit look, Urfi Javed got rape Threats, Urfi Javed copies Rajpal Yadav, Bhool Bhulaiyaa, Entertainment news in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article