/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Urfi-Javed-Dress-1.jpg)
Urfi Javed Dress: हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक नया वीडियो आया। इस वीडियो में उर्फी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की ड्रेस में उर्फी किसी कार से नहीं बल्कि ट्रक से बाहर निकल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें तो उर्फी की ये ड्रेस 100 KG की थी।
इसे संभालने के लिए उर्फी को कई लोगों के मदद की जरुरत पड़ी।
वायरल हो रहा उर्फी का अतरंगी लुक
[caption id="" align="alignnone" width="684"]
Urfi Javed Look is Going Viral on the Internet[/caption]
उर्फी ने शनिवार को एक बेहद भारी गाउन में सामने आकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वायरल वीडियो (Viral Video) में एक्ट्रेस को नीले रंग का गाउन पहने हुए एक ट्रक से उतरते देखा गया।
कई लोग उनकी मदद करके सीढ़ियों से नीचे उतारते हैं और फिर वह सामने एक स्टैंड पर वह खड़ी होती हैं। उनके लिए अकेले चल पाना काफी मुश्किल था और इसके लिए वह लोगों की मदद लेती हैं।
स्टैंड पर खड़े होने के बाद उनकी टीम चारों तरफ से ड्रेस को सही करती है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद की जिंदगी पर बना शो
[caption id="" align="alignnone" width="681"]
A Show is made on Urfi Javed Life[/caption]
उर्फी जावेद ने कुछ हफ्ते पहले अपने नए शो ‘फॉलो कर लो यार’ (Follow Kar Lo Yaar) की जानकारी दी। यह शो प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम होगा, जो उनके जीवन पर आधारित है और संदीप कुकरेजा द्वारा निर्देशित है।
उर्फी ने मुंबई में लॉन्च इवेंट में कहा, ‘बहुत से लोग बहुत सी चीजें सुझा रहे थे। कोई कह रहा था, एक फिल्म करो, अन्य कह रहे थे, ‘डेटिंग शो करो। ’
कहा- मैं रोज रेड कार्पेट करूंगी
[caption id="" align="alignnone" width="678"]
Red Carpet By Urfi Javed[/caption]
इसके बाद उर्फी ने अपने डिजाइनर से सभी को introduce करवाया। उर्फी आगे कहती हैं कि 'ऐसा किसी ने रेड कार्पेट पर भी नहीं किया है। मैं ऐसा रेड कार्पेट (Red Carpet) करती रहूंगी।
तुम लोग उन लोगों में मत जाना लेकिन मेरे वाले में जरूर आना। '
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
[caption id="attachment_322386" align="alignnone" width="334"]
Urfi Javed Dress[/caption]
कमेंट सेक्शन (Comment Section) में एक यूजर (User) ने कहा, ‘मस्त जॉब है, रोज अजीब कपड़े पहन के पिक्स निकालो फिर घर जाके चिल करो।’
एक दूसरा यूजर लिखता हैं, किसने बनाया ये मुजस्सिमा, तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पूरे देश के कपड़े की सिलाई करके पहन कर आई है।
एक अन्य ने लिखा, ‘आज पैराशूट ही बन गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us