पैपराजी से चेहरा छुपाए नजर आईं Urfi Javed, वायरल वीडियो में बोलीं- हालत देखो मेरी
फैशन की दुनिया में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस बार एयरपोर्ट पर एक अलग ही स्टाइल में नजर आईं…इस बार उन्होंने खुद को पूरी तरह ढक लिया। टोपी, सनग्लास और बिखरे बालों से चेहरा छुपाए उर्फी ने पापराजी से तस्वीरें न खींचने की गुजारिश भी की… जैसे ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखा, तेजी से अपनी कार की ओर बढ़ गईं। उन्होंने कहा, “मेरी हालत तो देखो!” यह बदला हुआ व्यवहार फैंस के लिए हैरानी भरा था, क्योंकि उर्फी आमतौर पर मीडिया से नहीं घबरातीं।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। किसी ने कहा, “बिना मेकअप ऐसा ही होता है,” तो किसी ने मजाक में कहा, “प्लास्टिक सर्जरी करवाकर आई हैं!” कुछ यूजर्स ने चिंता जताते हुए पूछा, “उर्फी को आखिर हुआ क्या?”