Urfi Javed ने की सगाई ? मिस्ट्री मैन ने घुटनों पर बैठकर पहनाई रिंग, सामने आई तस्वीर
सोशल मीडिया सेसेंशन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं…वे हर बार कुछ ऐसा पहन कर आ जाती है, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर पाते हैं…लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर उर्फी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है उर्फी ने सगाई कर ली है,,,इस तस्वीर एक मिस्ट्री मैन उर्फी को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहा है…लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या सच में उर्फी ने सगाई कर ली है, और ये मिस्ट्री मैन कौन है, जो उर्फी को घुटने के बल बैठकर रिंग पहना रहा है…आइए आपका पूरा सच बताते हैं…आपको बता दें कि उर्फी ने असल में कोई सगाई नहीं की है…दरअसल, ये फोटो उनके शो एजेंड, रोका या धोखा की है, जो 14 फरवरी को हॉटस्टार पर स्ट्री होगा…इसमें 10 सिंगल लोग एक साथ 240 घंटे बिताएंगे…इस दौरान उनकी कंपैटिबिलिटी, कम्यूनिकेशन, कॉम्प्रोमाइज को टेस्ट किया जाएगा…बता दें कि इस शो को उर्फी और हर्ष गुजराल होस्ट कर रहे हैं, इस तस्वीर में मौजूद ये मिस्ट्री मैन हर्ष गुजराल ही हैं…