nagriya nikay chunav 2020 : मप्र में मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव : मंत्री

इंदौर, 31 दिसंबर (भाषा) नगरीय निकाय चुनावों nagriya nikay chunav 2020 के लिए मध्यप्रदेश सरकार को ‘पूरी तरह तैयार’ बताते हुए राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये चुनाव मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नगरीय निकायों के चुनावों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है और हमने इनके अलग-अलग पदों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। अब राज्य निर्वाचन आयोग को इन चुनावों का कार्यक्रम तय करना है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल के दौरान नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं।’
शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी।
इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य बुरी तरह पिछड़ने पर सिंह ने कहा कि इस परियोजना की तकनीकी तथा वित्तीय कठिनाइयां दूर कर ली गई हैं और जल्द ही इस पर काम तेज हो जाएगा।
भाषा हर्ष अमित
अमित