UP PET 2025 Special Train: UPSSSC PET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों लिए स्पेशल ट्रेन सेवा, यहां देखें पूरा रूट-टाइमिंग

UP PET 2025 Special Train: उत्तर प्रदेश में UPSSSC PET परीक्षा 2025 6 और 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल हजारों

UPSSSC PET 2025 Exam Special Train Indian Railway lucknow lakhimpur hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • UPSSSC PET 2025: स्पेशल ट्रेन और सुरक्षा इंतजाम
  • चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर सुविधा
  • उम्मीदवारों के लिए मेडिकल टीम और भीड़ नियंत्रण

UPSSSC PET 2025 Special Train:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 6 और 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में राज्य भर से हजारों उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

UPSSSC PET परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा

लखनऊ मंडल प्रशासन ने PET परीक्षा 2025 के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यह ट्रेनें परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चलायी जाएंगी।

ट्रेन संख्यारूटसमय (प्रस्थान)समय (पहुंच)
05031लखनऊ जंक्शन → लखीमपुरसुबह 4:40शाम 7:30
05032लखीमपुर → लखनऊ जंक्शनशाम 5:50रात 8:55
05028गोमतीनगर → गोरखपुरशाम 7:45रात 1:25
05027गोरखपुर → गोमतीनगरतड़के 3:25सुबह 9:15

मार्ग विवरण:

  • लखनऊ जंक्शन–लखीमपुर रूट: ऐशबाग, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर, हरगांव

  • गोमतीनगर–गोरखपुर रूट: बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद

अतिरिक्त टिकट काउंटर और सुविधा

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इस सुविधा के तहत 25 कर्मचारी मोबाइल फोन से अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएंगे।

मुख्य इंतजाम:

चारबाग स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए दो अतिरिक्त ट्रेन रैक तैयार रहेंगे।

जरूरत पड़ने पर ये रैक तुरंत चलाये जा सकते हैं।

रेलवे और प्रशासन की ओर से यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष प्रबंध।

सुरक्षा और मेडिकल इंतजाम

परीक्षा केंद्रों और स्टेशनों पर आरपीएसएफ जवानों की तुकड़ियां तैनात रहेंगी।

यात्रियों और उम्मीदवारों की सुविधा के लिए मेडिकल टीम हर समय मौजूद रहेगी।

भारी भीड़ और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क रहेगा।

ध्यान देने वाली बात 

उत्तर प्रदेश में UPSSSC PET परीक्षा 2025 को देखते हुए रेलवे और प्रशासन ने विशेष ट्रेन सेवा, अतिरिक्त टिकट काउंटर और सुरक्षा इंतजाम किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्पेशल ट्रेन का समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें ताकि परीक्षा में बिना किसी परेशानी के शामिल हो सकें।

CSIR NET Cut Off 2025: CSIR NET जून 2025 कट ऑफ जारी, कैंडीडेट्स ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article