UPSSSC PET 2022 Exam: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 15 अक्टूबर, 2022 से दो दिनों के लिए UPSSSC PET 2022 परीक्षा शुरू हो गई है जहां पर इस परीक्षा में लगभग 37 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जानें उम्मीदवारों के लिए क्या है दिशा -निर्देश
- सभी उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र ले जाना चाहिए। इसके अलावा, दो लेटेस्ट पासपोर्ट आकार के फोटो परीक्षा केंद्र में ले जाने चाहिए।
- परीक्षा केंद्र के अंदर सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैजेट्स की अनुमति नहीं है। ऐसे किसी भी सामान को ले जाते हुए पकड़े जाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 प्रतिबंधों का पालन करना होगा।
- यहां पर परीक्षा में शामिल होने के लिए आप यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा सकते है।
परीक्षा के लिए की तैनाती
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर केंद्र पर पुलिस की तैनाती की गई है, तो साथ ही मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। एसटीएफ और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। केंद्रों पर प्रवेश देने से पहले अभ्यर्थियों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। परीक्षा को लेकर यूपी रोडवेज ने भी खास इंतजाम किए हैं।