हाइलाइट्स
-
UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने दिया इस्तीफा
-
आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष बने
-
प्रवीर ने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
UPSSSC Chairman Resign: UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है।
प्रवीर कुमार के इस्तीफा देने के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए हैं।
दिसंबर 2024 में खत्म होना था कार्यकाल
UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार का कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म होना था। उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।
2019 में बने अध्यक्ष
प्रवीर कुमार साल 2019 में UPSSSC के अध्यक्ष बनाए गए थे।
1982 बैच के IAS
UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, साल 1982 बैच के आईएएस अफसर हैं।
क्या होता है UPSSSC?
बता दें कि UPSSSC का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड होता है। UPSSSC को पास करने के बाद कैंडिडेट्स यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, यूपी राजस्व लेखपाल, यूपी चकबंदी लेखपाल बनते हैं। बता दें कि UPSSSC सूबे में समूह ग और घ के पदों पर भर्ती करता है।
ये है योग्यता
UPSSSC ग्रुप सी के पदों से संबंधित नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एक संस्था है। इसके जरिए UPSSSC PET का एग्जाम देना होता है। इसके अलावा उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या फिर मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
क्या है एज लिमिट?
UPSSSC PET का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल होनी चाहिए। लेखपाल की ये परीक्षा 2 घंटे की होती है, जिसमें 100 सवाल पूछे जाते हैं।
इस एग्जाम में के लिए उम्मीदवारों के हिन्दी, गणित, सामान्य ज्ञान, ग्राम्य समाज और विकास सब्जैक्ट पढ़ना होगा।
2024 में करें आवेदन
इस साल यूपीएसएसएससी में इस समय बीसीजी टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 अगस्त है। बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इसका फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें…कौन हैं Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने लगाया था झूठा विकलांगता सर्टिफिकेट, अधिकारी पिता ने दिया साथ