UPSC ESE 2023: UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की आरक्षण सूची की जारी, सिलेक्‍ट हुए 81 कैंडिडेट्स, देखें लिस्‍ट

UPSC ESE Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 की आरक्षित लिस्‍ट को जारी कर दिया है। इस सूची में

UPSC ESE 2023

UPSC ESE 2023

UPSC ESE Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 की आरक्षित लिस्‍ट को जारी कर दिया है। इस सूची में कुल 81 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। UPSC ने जानकारी दी है कि संचार मंत्रालय का दूरसंचार विभाग इन अनुशंसित कैंडिडेट्स से सीधे संपर्क करेगा।

यह सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है, जहां उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर देख सकते हैं। यह सूची दूरसंचार विभाग की आवश्यकता के अनुसार तैयार की गई है, जिसमें कुल 81 उम्मीदवारों को चुना गया है। पूरी लिस्‍ट नीचे दी गई है।

लिस्‍ट में शामिल हैं ये कैंडिडेट्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 की आरक्षित सूची में 81 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं, जिनमें से 58 उम्मीदवार वंचित वर्ग (Deprived class) से, 17 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से और 6 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि संचार मंत्रालय का दूरसंचार विभाग इन उम्मीदवारों से सीधे संवाद करेगा।

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को मिली जमानत, जेल से बाहर आएंगे दिल्‍ली के सीएम

3 कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी अनंतिम (UPSC ESE Reserve List)

इसके अलावा 3 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम (candidature provisional) घोषित की गई है। ये उम्मीदवार रोल नंबर 0502083, 0807832 और 2100783 के साथ हैं। आयोग ने कहा कि इन उम्मीदवारों को तब तक नियुक्ति प्रस्ताव नहीं दिया जाएगा जब तक उनके मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो जाता। अनंतिमता केवल तीन महीने के लिए वैध रहेगी। यदि इस अवधि के भीतर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में कोई आगे की बातचीत नहीं की जाएगी। UPSC ESE परिणाम के तहत, 22 नवंबर को घोषित अंतिम परिणामों में 401 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई थी और अब आरक्षित सूची प्रकाशित की गई है।

देखें पूरी लिस्‍ट

ResrvList-ESEM-23-Engl-120924

यह भी पढ़ें- Masoor Dal Kebab: क्या आपने खाया लखनऊ फेमस मसूर दाल कबाब, कम तेल के साथ स्वाद में भी बढ़िया, यहां देखें ओरिजिनल रेसिपी,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article