UPSC Exam Date 2025: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UPSC Exam Date 2025; UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा 25 मई को दो शिफ्ट में होगी। उम्मीदवार upsconline.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC Exam Date 2025: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UPSC Exam Date 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार यह परीक्षा रविवार, 25 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है, क्योंकि अब परीक्षा की तिथि तय हो चुकी है और तैयारी की रफ्तार और तेज करनी होगी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

दो पालियों में होगी परीक्षा

  • पेपर-1 (सामान्य अध्ययन): सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक

  • पेपर-2 (CSAT): दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और साथ में अपना ई-एडमिट कार्ड व एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) जरूर लेकर आएं। बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

क्या है UPSC प्रीलिम्स परीक्षा

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट होती है, जिसमें मिले अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते। इसका उद्देश्य केवल यह तय करना होता है कि कौन से उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) देने के योग्य हैं। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार ही आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न और विषय

परीक्षा में दो पेपर होते हैं, दोनों वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies - Paper I):
    विषय – इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं तकनीक, करंट अफेयर्स आदि।

  2. CSAT (General Studies - Paper II):
    विषय – तर्कशक्ति, गणितीय योग्यता, विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता आदि।

दोनों पेपर हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है। CSAT पेपर सिर्फ क्वालिफाइंग होता है, जिसमें कम से कम 33% अंक (66 अंक) लाना जरूरी है। इसके अंक मेरिट में शामिल नहीं होते।

मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से संभावित

प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त 2025 से होने की संभावना है। अभ्यर्थियों को इस तिथि को ध्यान में रखकर रणनीति बनानी चाहिए।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article