UPSC NDA Result 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इस साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) हुई (UPSC NDA & NA 1 Exam Result) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बताते चलें कि, इस बड़ी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रूबिन सिंह शानदार रैंकिंग के साथ बने हुए है तो वहीं पर इस बार टॉप थ्री पोजीशन में से दो पर लड़कियां हैं।
इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
आपको बताते चलें कि, यूपीएससी एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा जिन उम्मीदवारों ने दी वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in और careerindianairforce.cdac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकता है। आपको बताते चलें कि, इस साल एनडीए परीक्षा के लिए कुल 147,000 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था, जो आयोग द्वारा प्राप्त कुल 669,000 आवेदनों का लगभग 22% है। यहां पर आयोग ने कहा कि फाइनल रिजल्ट में कुल 519 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में अपने प्रदर्शन के आधार पर दोनों अकादमियों में प्रवेश के लिए क्वालीफाई किया है. उन्हें एनडीए के 149वें कोर्स और 111वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश दिया जाएगा।
जानें टॉप टेन उम्मीदवारों के क्या है नाम
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए टॉप टेन उम्मीदवारों के नाम शामिल है-
- रुबिन सिंह
- अनुष्का अनिल बोर्डे
- वैष्णवी गोर्डे
- आदित्य वासु राणा
- सौर्य राय
- इशांत कोठियाल
- आकाश कुमार
- गौरव सिंह
- आयुष शर्मा
- आदर्श राय