UPSC NDA (2), CDS (2) Exams Date 2022 : UPSC परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, शुरू हुए आवेदन, 14 जून अंतिम तारीख

नई दिल्ली। एनडीए और सीडीएस UPSC NDA (2), CDS (2) Exams Date 2022 की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल में दो बार आयोजित NDA EXAM की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी CDS परीक्षा और सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के वर्ष 2022 के लिए 18 मई 2022 यानि आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 जून 2022 तय की गई है। यूपीएससी ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून 2022 तय की है। जिसके लिए परीक्षाएं 4 सितंबर 2022 को आयोजित होगी।
इस साइड पर कर सकेंगे चेक —
यूपीएससी द्वारा एनडीए (2) और सीडीएस (2) परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इसके बाद, इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर शुरू हो गई है।
योग्यता
- एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए आर्मी विंग के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि, एयर फोर्स और नेवल विंग के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है।
- सीडीएस परीक्षा में आर्मी विंग के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- नौसेना विंग के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
- एयर फोर्स विंग के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन के साथ 12 वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय पढ़े होने चाहिए या इंजीनिरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को आयोग द्वारा मांगे गये डिटेल्स भरकर सबमिट करके रजिस्टर्ड करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित परीक्षा के लिए अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।
0 Comments