UPSC Extra Attempt यूपीएससी एग्जाम के लिए दो साल अतिरिक्त और आयु में छूट मांगने के लिए शंतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आधी रात को पुलिस की लाठियां बरस पड़ीं। यह प्रर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाए। दिल्ली में प्रर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में जिन छात्रों ने प्रर्शन स्थल से नहीं उठने हिम्मत बांधी उन्हें पुलिस ने घसीटते हुए वहां से उठा दिया। पुलिस की यह कार्रवाई मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात हुई। दरअसल, बुधवार के दिन यह छात्र राजेंद्र नगर से संसद तक पैदल मार्च करने वाले थे। इस मार्च के पहले ही रात में पुलिस की कार्रवाई ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात भी सामने आई है।
यहां मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि कोविड के बाद सरकार लगभग हर परीक्षा के लिए मौके दे रही है, लेकिन UPSC के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। ऐसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिर गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन यहां हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। बता दें की यूपीएससी की परीक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास के लिए मांग करते हुए छात्र दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर में प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें यहां से खदेड़ दिया। वहीं कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किए जाने की खबर भी है। पुलिस की इस कार्रवाई के कुछ वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वहीं इस मामले में सेंट्र जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया है कि यहां विरोध प्रर्शन के लिए छात्रों ने एनओसी दिए जाने के लिए अवेदन दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद यहां छात्रों के लिए हटने का अनाउंसमेंट किया गया, लेकिन वे नहीं माने। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।