Advertisment

UPSC Exam Result: सिर्फ 183 उम्मीदवारों मिलेगा IAS पद, तो क्या होगा बाकी चयनितों का

क्या आप जानते है इन उम्मीदवारों में किसे मिलेगा आईपीएस और आईएएस का पद।

author-image
Bansal News
UPSC Exam Result: सिर्फ 183 उम्मीदवारों मिलेगा IAS पद, तो क्या होगा बाकी चयनितों का

UPSC Exam Result: जैसा कि, यूपीएससी सिविल सर्विसेज के नतीजे 23 मई को जारी किए गए है वहीं पर इस फाइनल परिणाम में 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यहां पर सामने आए नतीजों में इशिता किशोर ने पहला स्थान पाया है तो वही पर आईएएस से लेकर बड़े पदों पर इनकी नियुक्ति होगी। क्या आप जानते है इन उम्मीदवारों में किसे मिलेगा आईपीएस और आईएएस का पद।

Advertisment

180 पदों पर होगी आईएएस की भर्ती

आपको बताते चले कि, भले ही यूपीएससी में  933 उम्मीदवारों के फाइनल नाम सामने आए है लेकिन माना जाए तो केवल 183 उम्मीदवारों को आईएएस का पद मिलेगा, जब अन्य कैंडिडेट्स की अन्य पदों पर नियुक्ति होगी. वैसे भी हर साल 180 के करीब कैंडिडेट्स को ही आईएएस बनाया जाता है। जी हां ऐसा बसवान समिति के सुझाव के आधार पर होता है। इसके अंतर्गत नियम है कि, आईएएस रिक्तियों की संख्या 180 से अधिक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसमें लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में प्रशिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. साथ ही ये भी माना जाता है कि अगर ज्यादा आईएएस बनते हैं तो इसका असर IAS अधिकारियों के करियर पिरामिड पर भी पड़ सकता है।

जानिए किस आधार पर होता है सिलेक्शन

आपको बताते चले कि, आखिर कौन उम्मीदवार आईएएस बनेगा इसे लेकर माना जाता है कि, पहले उम्मीदवारों से प्राथमिकता पूछी जाती था और फिर उनकी रैंक के आधार पर बंटवारा कर दिया जाता था। टॉप रैंकर्स से उनकी प्राथमिकता पूछी जाती है और उसके आधार पर रैंक दी जाती है. जैसे कई टॉप रैंकर्स आईपीएस बनना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएस बनाया जाता है. इसके अलावा स्लॉट में बाकी रही पोस्ट के आधार पर भी नियुक्ति कर दी जाती है। बता दें कि,933 उम्मीदवारों में 345 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, 99 कैंडिडेट्स इकोनॉमिक वीकर सेक्शन से हैं, 263 ओबीसी से हैं, 154 एससी से हैं और 72 कैंडिडेट्स एसटी वर्ग से हैं. 933 कैंडिडेट्स में से 613 पुरुष और 320 महिलाए हैं. आयोग की ओर से तीन चरण में 2589 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था।

UPSC upsc exams UPSC CSE result IAS in UPSC Result IAS Process UPSC Civil Services Exam UPSC CSE Result updates UPSC Exam Result UPSC IAS Result Upsce Civil Services Exam Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें