Advertisment

UPSC Exam Calendar 2026 : संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें परीक्षाओं की तारीखें

UPSC Exam Calendar 2026 Released: UPSC ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जानें IAS, NDA, CDS, IES, CMS और अन्य परीक्षाओं की तिथियां और नोटिफिकेशन की डिटेल्स

author-image
Bansal news
UPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC Exam Calendar 2026 Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं का वर्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी IAS, IPS, NDA, CDS, इंजीनियरिंग सेवा या चिकित्सा सेवा में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कैलेंडर बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

Advertisment

सिविल सेवा परीक्ष की सबसे अहम तारीखें

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा (IAS/IPS) का नोटिफिकेशन 14 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2026 तय की गई है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 24 मई 2026

  • मुख्य परीक्षा (Mains): 21 अगस्त 2026 से शुरू

NDA और CDS की परीक्षा तिथि

भारतीय सेना में अफसर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए NDA-I और CDS-I परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को जारी होगा। इनकी लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी।

Advertisment

अन्य प्रमुख UPSC परीक्षाओं की तिथियां

परीक्षानोटिफिकेशनपरीक्षा तिथि
संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा3 सितंबर 20258 फरवरी 2026
इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक)17 सितंबर 20258 फरवरी 2026
CBI (DSP) एलडीसीई24 दिसंबर 202528 फरवरी 2026
CISF एसी (EXE) एलडीसीई3 दिसंबर 20258 मार्च 2026
IES/ISS परीक्षा11 फरवरी 202619 जून 2026
CAPF (AC) परीक्षा18 फरवरी 202619 जुलाई 2026
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा11 मार्च 20262 अगस्त 2026
इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य)-21 जून 2026
NDA/NA-II और CDS-II20 मई 202613 सितंबर 2026
भारतीय वन सेवा (मुख्य)-22 नवंबर 2026
SO/स्टेनो एलडीसीई16 सितंबर 202612 दिसंबर 2026 से

ऐसे करें UPSC परीक्षा कैलेंडर 2026 डाउनलोड

  1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.inपर जाएं।

  2. होमपेज पर "Examinations > Calendar" सेक्शन में जाएं।

  3. Annual Calendar 2026 लिंक पर क्लिक करें।

  4. एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सभी परीक्षाओं की तिथियां दी गई हैं।

यह कैलेंडर UPSC द्वारा निर्धारित प्रारंभिक कार्यक्रम है और परिस्थितियों के अनुसार तारीखों में परिवर्तन संभव है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  UP Samvida Karmachari News: योगी कैबिनेट में इन संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला, मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें