UPSC CSE Mains 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सितंबर 2024 में होने वाले मेन्स एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। UPSC CSE Mains 2024 परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। मेन्स एग्जाम का हर पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। जो कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर टाइमटेबल की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC मेन्स के लिए पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने UPSC CSE प्रीलिम्स 2024 पास की है, वे UPSC CSE मेन्स 2024 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी और परिणाम 1 जुलाई को घोषित किया गया था।
कुल 14,627 उम्मीदवारों ने UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी।
इस भर्ती में कुल 1,056 रिक्तियों को भरा जाना है, जिसमें बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) के लिए आरक्षित 40 सीटें शामिल हैं।
ऐसे करें टाइम टेबल डाउनलोड
Step 1- विषय, डेट एवं शिफ्ट के अनुसार टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
Step 2– वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में Examination Time Table: Civil Services (Main) Examination, 2024 पर क्लिक करें।
Step 3- इसके बाद पीडीएफ ओपन हो जायेगा।
Step 4- अब आप इसे डाउनलोड करके इसमें पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मनु भाकर की मां ने दिलाई कसम, जानें पूरी मामला
यूपीएससी परीक्षा टाइमटेबल
- यूपीएससी सीएसई मेन्स 2024 परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी। इसमें पहला पेपर निबंध (Essay) का होगा।
- अगले दिन यानी 21 सितंबर को, उम्मीदवार सुबह के सेशन में सामान्य अध्ययन पेपर- I और दोपहर में सामान्य अध्ययन पेपर- II के लिए उपस्थित होंगे।
- इसके बाद, 22 सितंबर को सुबह सामान्य अध्ययन पेपर- III और दोपहर में सामान्य अध्ययन पेपर- IV की परीक्षा ली जाएगी।
- 23 सितंबर को इंडियन लैंगुऐज का पेपर और अंग्रेजी का पेपर, सुबह और दोपहर के सेशन में आयोजित किए जाएंगे।
- 28 सितंबर को अंतिम परीक्षा में सुबह ऑप्लशनल विषय का पेपर-I और दोपहर में ऑप्शनल विषय का पेपर-II की परीक्षा होगी।