UPSC CAPF AC 2025: 3 अगस्त को होगी यूपीएससी सीएपीएफ एसी की परीक्षा, यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPSC CAPF AC 2025: यूपीएससी ने सीएपीएफ एसी परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CAPF AC 2025

UPSC CAPF AC 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा की तारीख और शिफ्ट (UPSC CAPF AC 2025 Exam Date And Shift)

यह लिखित परीक्षा 03 अगस्त 2025 (रविवार) को देशभर में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन की गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लें।

भर्ती का उद्देश्य और पदों की संख्या: (UPSC CAPF AC 2025 Vacancies)

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत CAPF में 357 असिस्टेंट कमांडेंट (AC) पदों को भरा जाएगा। ये पद BSF, CRPF, CISF, SSB और ITBP जैसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में हैं।

बल का नामपदों की संख्या
BSF24
CRPF204
CISF92
ITBP4
SSB33
कुल357

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  1. UPSC की वेबसाइटupsc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर "e-Admit Card: Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर "Click Here" पर क्लिक करें और जरूरी निर्देश पढ़ें।
  4. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

एडमिट कार्ड में क्या जानकारी होगी

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियां होंगी:

  • उम्मीदवार का नाम और फोटो
  • जन्मतिथि
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का स्थान (एग्जाम सेंटर), तारीख और समय
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • गार्जियन का नाम आदि

डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी को अच्छी तरह से चेक करें। अगर कोई गलती हो तो तुरंत UPSC से संपर्क करें।

परीक्षा शेड्यूल (03 अगस्त 2025)

  • पेपर 1: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक – विषय: जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस
  • पेपर 2: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक – विषय: जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेन्शन

ध्यान दें: परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा यानी

  • फॉरनून सेशन में 9:30 AM
  • आफ्टरनून सेशन में 1:30 PM

परीक्षा वाले दिन के लिए जरूरी निर्देश:

  • एडमिट कार्ड के साथ “महत्वपूर्ण निर्देशों” की प्रिंट कॉपी जरूर साथ रखें।
  • फोटो ID (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) साथ ले जाएं, जो एडमिट कार्ड में लिखा हो।
  • केवल काले बॉल पेन से OMR शीट भरें।
  • पेपर 2 में निबंध उसी भाषा में लिखें, जो आपने UPSC फॉर्म में चुनी थी।
  • प्रिसाइज राइटिंग और कॉम्प्रिहेन्शन का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी होगा।

एग्जाम हॉल में क्या नहीं ले जाना है:

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निम्न चीजें नहीं ले जाने दी जाएंगी:

  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, टैबलेट, लैपटॉप
  • किताबें, बैग्स, पेजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
  • कीमती सामान और कैश भी ले जाने से बचें

क्या ले जा सकते हैं?

केवल एडमिट कार्ड, फोटो ID, पेन-पेंसिल, खुद की फोटो कॉपी (यदि कहा गया हो) और जरूरी डॉक्युमेंट्स।

BOB Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट-डिप्टी मैनेजर जैसे 330 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

BOB Vacancy 2025

BOB Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और साइबर सिक्योरिटी रिस्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article