UPSC Exam के लिए बड़ा फैसलाः परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम, अब ऐसे होगा आवेदकों का वेरिफिकेशन

Aadhar Card in UPSC: सरकार का यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि आयोग ने पिछले महीने प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद कर दी थी।

Aadhar Card in UPSC

Aadhar Card in UPSC

Aadhar Card in UPSC: केंद्र सरकार ने बुधवार को पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पंजीकरण के समय तथा परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान स्वैच्छिक आधार (voluntary basis) पर अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण (Aadhaar-based authentication) की अनुमति दे दी है.

publive-image

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर से जुड़े विवाद के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने जालसाजी रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. सरकार ने पहली बार यूपीएससी को रजिस्ट्रेशन और भर्ती परीक्षाओं के अलग-अलग फेज में कैंडिडेट्स की पहचान आधार कार्ड से वेरिफिकेशन की इजाजत दे दी है. हालांकि यह स्वैच्छिक होगा.

कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन


कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने एक अधिसूचना में कहा, "यूपीएससी को 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय और परीक्षा/भर्ती परीक्षण के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों की पहचान के वेरिफिकेशन के लिए स्वैच्छिक आधार पर आधार ऑथेंटिकेशन करने की अनुमति है, जिसके लिए हां/नहीं या/और ई-केवाईसी ऑथेंटिकेशन फैसिलिटी का इस्तेमाल किया जाएगा.

यूपीएससी ने आधार (टारगेट डिलीवरी ऑफ फाइनेंशियल एंड अदर सब्सिडीज, बेनेफिट्स एडं सर्विसिस) एक्ट 2016 के प्रावधानों के साथ-साथ यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी सभी संबंधित नियमों, विनियमों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है.

पूजा खेडकर के जालसाजी का मामले के बाद उठाए कदम

खेडकर पर दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग या ओबीसी (नान-क्रीमी लेयर) कोटा का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया है। यूपीएससी ने जुलाई में खेडकर के खिलाफ कई कार्रवाइयां शुरू की थीं, जिसमें फर्जी पहचान के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने के लिए उनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज करना भी शामिल था।

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल 

बता दें कि आयोग ने परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेन्स का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। मुख्य परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में AI आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 20 सितंबर से देशभर के विभिन्न शहरों में CSE मुख्य परीक्षा का आरंभ होगा।

परीक्षा 5 दिनों तक चलेगी। 20 सितंबर को एग्जाम एक शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ( पेपर 1) आयोजित होगी। बाकी दिनों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article