हाइलाइट्स
-
राहुल- अखिलेश के पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हुए
-
सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ने लगे
-
राहुल-अखिलेश ने शांत रहने की अपील बेअसर रही
Rahul Akhilesh Meeting: प्रयागराज के फूलपुर में रविवार, 19 मई को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया।
राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए। उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया।
मंच की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो धक्का-मुक्की की। पुलिस ने लाठी चलाई तो भगदड़ जैसे हालत हो गए। इस घटना में कई समर्थक घायल हो गए।
मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी।
करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील (Rahul-Akhilesh Meeting) की।
समर्थकों ने शांत रहने की अपील नहीं सुनी, तो राहुल-अखिलेश बिना भाषण दिए लौटे
जब दोनों नेताओं (Rahul-Akhilesh Meeting) की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर अखिलेश नाराज हो गए।
अखिलेश उठे और मंच से जाने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की तरफ चल पड़े।
अखिलेश के साथ राहुल भी मंच से उतर आए। दोनों नेता रैली को संबोधित किए बिना ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।
सपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे पडिला
अखिलेश और राहुल (Rahul-Akhilesh Meeting) फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के लिए प्रचार करने के लिए पडिला पहुंचे थे।
यहां से बीजेपी ने प्रवीण पटेल को उतारा है। सपा के MLC डॉ. मान सिंह यादव ने कहा- विशाल जनसैलाब को देखकर बीजेपी के होश ठिकाने लग गए।
इसी साजिश और उनकी मिलीभगत के तहत यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से अव्यवस्था हुई।
हेलीपैड तक पहुंची भीड़
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देख कार्यकर्ता और लोग उत्साहित हो गए।
हेलीपैड तक पहुंच गए। पूरी तरह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
ये खबर भी पढ़ें: Iran President Raisi News: राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, प्रसिडेंट इब्राहिम रईसी की तलाश जारी
समर्थकों की भीड़ ने मंच तोड़ा
हंगामा और बवाल के बाद अखिलेश और राहुल मंच छोड़कर चले गए। समर्थक फिर भी नहीं माने। इसके बाद समर्थकों ने मंच को तोड़ दिया।
सभा स्थल गर्मी से बचने के लिए लगाए गए कूलरों को तोड़ दिया समर्थकों के सामने जो भी चीज आई उस पर अपना गुस्सा निकाल दिया।