MPSC Exam: MPSC परीक्षा रद्द होने पर कई शहरों में हंगामा, सड़कों पर उतरे हजारों छात्र, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

MPSC Exam:परीक्षा रद्द होने पर कई शहरों में हंगामा, सड़कों पर उतरे हजारों छात्र, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

महाराष्ट्र। लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस प्री-एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 14 मार्च को आयोजित होने वाली थी। सूबे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एमपीएससी परीक्षा को स्थगित किया गया है। हालांकि, अभी परीक्षा की नई तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इस परीक्षा को देने वाले अभ्यर्थियों से निवेदन किया जाता है कि वे किसी भी तरह के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

भाजपा भी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरी

पुणे में कई हजार की संख्या में छात्र शहर के नवी पेठ इलाके में प्रोटेस्ट कर रहे हैं।  MPSC एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए पुणे के बड़ा सेंटर हैं। यहां विदर्भ और मराठवाड़ा से आकर भारी संख्या में छात्र परीक्षा की तैयारी करते हैं। छात्रों के हंगामे को देखते हुए पुणे समेत पिंपरी चिंचवाड़ से भी भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है। इससे पहले भी इस परीक्षा को स्थगित किया गया था। यह परीक्षा पहले 11 अक्तूबर 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन उस वक्त मराठा आरक्षण के मुद्दे को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password