हाइलाइट्स
-
BA.LLB का पहला पेपर हुआ रद्द
-
छात्रों ने किया जमकर हंगामा
-
रद्द हुआ पेपर अब जुलाई में होगा
CG BA. LLB Exam 2024: छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
छात्रों का आरोप है कि BA.LLB (CG BA. LLB Exam 2024) सेकंड ईयर की आज 14 जून को परीक्षा थी। इस परीक्षा के पहले ही दिन यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही हुई है।
छात्रों को परीक्षा हॉल में गलत पेपर दे दिया। जिसका छात्रों ने जमकर विरोध किया।
छत्तीसगढ़ में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Ravi Shankar Shukla University ) ने आज शुक्रवार से BA.LLB (CG BA. LLB Exam 2024) सेकंड ईयर की परीक्षा शुरू की है।
इस परीक्षा के पहले दिन ही विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा के पहले दिन ही गलत पेपर दे दिया।
इसके बाद छात्रों को करीब एक घंटे तक बैठाए रखा। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और आज ही पेपर कराने की मांग की।
आज ही पेपर कराने की मांग पर अड़े छात्र
छात्रों ने बताया कि उन्हें करीब एक घंटे तक बैठाया। इस पर छात्र भड़क गए। छात्रों ने जमकर हंगामा कर आज ही पेपर कराने की मांग करने लगे।
छात्र रविशंकर शुक्ल विवि (Ravi Shankar Shukla University ) के प्रशासनिक भवन पहुंचे और प्रबंधन से आज ही पेपर कराने पर अड़े रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Politics News: मंत्री व सांसद Brijmohan Agrawal ने मंत्री पद से इस्तीफा को लेकर कही ये बड़ी बात!
रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल ने की चर्चा
हंगामा कर रहे छात्रों (CG BA. LLB Exam 2024) से मिलने के लिए रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल पहुंचे। उन्होंने छात्रों से चर्चा की।
उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह में इस गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी। 14 जून को जो परीक्षा रद्द की गई है, वह परीक्षा अब 10 जुलाई के बाद होगी।