Advertisment

UPPSC Results 2022: नए भारत का नया ट्रेंड, सफलता से चौंका रही हैं लड़कियां

यूपीपीएससी 2022 परीक्षा में जिसने टॉप किया है, वे हैं आगरा की दिव्या सिकरवार. टॉपर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे. लेकिन यह सूची यहीं खत्म नहीं होती है. यदि बात टॉप 10 की जाए तो, आपको बता दें कि इस सूची में 10 में से 8 लडकियां ही हैं.

author-image
Bansal News
UPPSC Results 2022: नए भारत का नया ट्रेंड, सफलता से चौंका रही हैं लड़कियां

UPPSC Results 2022: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission – UPPSC) ने सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने केवल 10 महीने में परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा कर एक नया कीर्तिमान भी बनाया है. लेकिन, इस बार जिस बात ने सबको चौंका दिया है, वह है रिजल्ट में सफल लड़कियों की संख्या.

Advertisment

यूपीपीएससी द्वारा जारी पीसीएस 2022 के परीक्षा परिणाम में लड़कियों का प्रदर्शन अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कुल 364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें 110 लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया है, जो कि वाकई में चौंकाने वाला है.

टॉप 10 में हैं 8 लडकियां

यूपीपीएससी 2022 परीक्षा में जिसने टॉप किया है, वे हैं आगरा की दिव्या सिकरवार. टॉपर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे. लेकिन यह सूची यहीं खत्म नहीं होती है. यदि बात टॉप 10 की जाए तो, आपको बता दें कि इस सूची में 10 में से 8 लड़कियां ही हैं.

यह परीक्षा परिणाम साफ-साफ दर्शाता है कि लड़कियां अब लड़कों को न केवल कड़ी टक्कर दे रही हैं, बल्कि उनसे कहीं आगे निकल चुकी हैं. यूपीपीएससी 2022 परीक्षा परिणाम के टॉप 10 में केवल दो लड़कों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है, एक पांचवें स्थान पर हैं, तो दूसरे दसवें पायदान पर.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UPPSC PCS Result Released: आगरा की दिव्या सिकरवार बनी टॉपर ! टॉप 10 में से 8 लड़कियां ही लड़कियां अव्वल

नए भारत का नया ट्रेंड

यह नए भारत का नया ट्रेंड है. इससे यह बात स्पष्ट हो जाता है कि यदि लड़कियों को प्रोत्साहन दिया जाए और उन पर भरोसा किया जाए, तो आगे भी परिणाम ऐसे ही आएंगे. और यह केवल परीक्षाओं के परिणाम तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र लडकियां बढ़-चढ़ के हिस्सा लेंगी और सफलता के नए कीर्तमान बनाएंगी. यह रूझान स्पष्ट रूप से यही दर्शाता है.

यूपीपीएससी 2022 परीक्षा के परिणाम के लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की एक नई तवीर है. वाकई में बेटियों की यह रिकॉर्ड सफलता और लगभग हर जिले का प्रतिनिधित्व काफी उत्साहित करने वाला है.

Advertisment

नारी शक्ति की सफलता का उत्सव

अब लड़कियां और नारियां केवल चारदीवारी और रसोईघर तक ही सीमित नहीं रह गई हैं. यूपीपीएससी 2022 परीक्षा के परिणाम से यह सन्देश साफ है. अब दीवार और दहलीज की सीमारेखा धुंधली पड़ रही है.

बताया जा रहा है कि अनेक लड़कियां लगभग 10 सालों से इस परीक्षा की प्रेपेरेशन में लगी हुई थीं. निस्संदेश उनकी यह सक्सेस उनके दृढ़ निश्चय को दर्शाता है. यह वास्तव में नारी शक्ति की सफलता का उत्सव है.

ये भी पढ़ें:

>> क्या है सीलबंद लिफाफा? क्यों सीलबंद लिफाफे के खिलाफ हैं CJI डी.वाई. चंद्रचूड़

Advertisment

>> Sukhoi 30 MKI fighter jet: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश के बड़े विमान में भरी उड़ान ! 1 मिनट में 150 राउंड फायर करता है सुखोई

यूपीपीएससी रिजल्ट uppsc exam 2022 result uppsc result uppsc topper divya sikarwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें