UPPSC Bharti 2025: यूपी में फूड सेफ्टी और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स

UPPSC Bharti Recruitment 2025: UPPSC ने फूड सेफ्टी और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पदों पर 200 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। 24 मार्च 2025 तक आवेदन करें। पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी यहां देखें।

UPPSC Bharti 2025: यूपी में फूड सेफ्टी और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स

UPPSC Bharti 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत फूड सेफ्टी ऑफिसर और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर सहित कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या परास्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ हीं, उनकी आयु सीमा न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट) होगी।

[caption id="attachment_764360" align="alignnone" width="1065"]UPPSC Bharti 2025 Notificationभर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन[/caption]

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना अनिवार्य है:

  1. UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।  
  2. Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2025 के लिंक पर क्लिक करें।  
  3. OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) फॉर्म भरें।  
  4. आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।  
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।  
  6. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।  

भर्ती की डिटेल्स और सैलरी 

इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें अभ्यर्थी सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद शामिल हैं। इस भर्ती अभियान के तहत सहायक वन संरक्षक पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 15,600 रुपये से 39,100 रुपये प्रतिमाह और क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 125 रुपये, SC-ST को 65 रुपये और पीएच श्रेणी (दिव्यांग) से आने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य होगा। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां 

  1. ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2025 से शुरू होंगे।
  2. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है।
  3. ऑनलाइन आवेदन में सुधार या संशोधन करने और शुल्क समाधान करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 है।

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी 

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार/अभ्यर्थी UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप नोटिफेकेशन डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  iPhone 16e Launch: Apple का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, मिलेगा 6.1 इंच OLED स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें:  विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं से हो रही ठगी: एक्शन मोड में आई गोरखपुर पुलिस, जारी की 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची

ये भी पढ़ें: CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article