UPI Tips: कोविड-19 के बाद डिजिटल पेमेंट (UPI) का चलन तेजी से बढ़ा है। अब लगभग हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहा है। महामारी में भी डिजिटल पेमेंट ऑप्शन और टच लेस ट्रांजेक्शन से लेन-देन करने में मदद मिली थी। इसके बाद से ही डिजिटल पेमेंट में बूम आया। आमतौर पर हम खरीदारी के लिए डिजिटल पेमेंट का ही सहारा ले रहे हैं, क्योंकि मोबाइल का उपयोग करके UPI पेमेंट करना आसान होता है। UPI पैमेंट ऑप्शन से जेब में केश (Cash) रखने की जरूरत अब लगभग खत्म हो गई है। अपने स्मार्टफोन से ही आप बड़े-बड़े मॉल से लेकर छोटी किराना दुकान तक खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपका मोबाइल कहीं खो जाता है तो इससे आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि फोन चोरी हो जाने या खो जाने पर आप आसानी से UPI अकाउंट कैसे डी-एक्टिवेट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं…
UPI डी-एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें