UPI International Service : अब फोन पे से विदेशी मुद्रा में कर पाएगे पेमेंट ! पांच नए देशों के लिए सर्विस शुरू

UPI International Service : अब फोन पे से विदेशी मुद्रा में कर पाएगे पेमेंट ! पांच नए देशों के लिए सर्विस शुरू

 

UPI International Service : डिडिटल पेमेंट करने वालों के लिए यूपीआई बेस्ट ऑप्शन होता है वहीं पर अगर आप विदेश में है और फोन पे के जरिए ट्रांजेक्शन करने की सोच रहे है तो आपको यह सुविधा आसान किश्तों में मिलेगी जहां पर अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल भुगतान हो सकेगा। यह सुविधा पांच नए देशों के लिए शुरू हुई है।

जानिए किन देशों के लिए शुरू हुई सुविधा

आपको बताते चलें कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फोनपे के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की सर्विस यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में शुरू की है जिसमें ये सेवा सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट्स के क्यूआर कोड में होगी। फोनपे भारत में इस सुविधा को लॉन्च करने वाला पहला फिनटेक ऐप है. बता दें कि कंपनी के 43.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। जहां पर आपको भारतीय करेंसी को बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।

जानिए फोन पे का बयान 

आपको बताते चलें कि, PhonePe CTO और सह-संस्थापक राहुल चारी ने कहा कि आने वाले समय में ये सर्विस दूसरे देशों के लिए भी लागू किया जाएगा. कंपनी ने और देशों में लाने के लिए योजना बनाई है. साथ ही उस क्षेत्र में व्यापारियों से भी संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि ये सुविधा गेमचेंजर साबित होगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password