UPI In Sri Lanka-Mauritius: श्रीलंका-मॉरीशस में ‘यूपीआई’ शुरू, पीएम मोदी ने की लॉन्चिंग, इन देशों में भी है सुविधा

UPI In Sri Lanka-Mauritius: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रीलंंका और मॉरीशस में यूपीआई पेमेंट सिस्टम को लॉन्च किया है.

UPI In Sri Lanka-Mauritius: श्रीलंका-मॉरीशस में ‘यूपीआई’ शुरू, पीएम मोदी ने की लॉन्चिंग, इन देशों में भी है सुविधा

हाइलाइट्स

  • श्रीलंका-मॉरीशस में चलेगा भारत का रुपे कार्ड 
  • लॉन्च इवेंट में तीनों देशो के गवर्नर रहे मौजूद
  • दुनिया के 19 से ज्यादा देशों में चलता है भारत का UPI

UPI In Sri Lanka-Mauritius: भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से अब श्रीलंंका में भी पेमेंट करने की सुविधा शुरू हो गई है. यूपीआई की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.श्रीलंका के साथ-साथ मॉरीशस ने भी यूपीआई पेमेंट सिस्टम को अपने देश में शुरू किया. भारतीय लोग अब इन देशों में भी यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं.

   पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की शुरूआत

मॉरिशस और श्रीलंका में UPI लॉन्च इवेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुआ. जिसमें पीएम मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ भी मौजूद रहे. इवेंट में तीनों देशों के गवर्नर भी उपस्थित रहे.

https://twitter.com/narendramodi/status/1756949291116249247

संबंधित खबर: UPI of India: भारत की यूपीआई से मजबूत हुई है सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात का पेमेंट सिस्टम

   रुपे कार्ड कनेक्टिविटी की भी मिलेगी सुविधा

यूपीआई के साथ भारत का रुपे कार्ड भी दोनों देशों में शुरू किया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. भारत से मॉरिशस और श्रीलंका (UPI In Sri Lanka-Mauritius) जाने वाले पर्यटक अब वहां से रुपे कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.

   सिंगापुर समेत इन देशों में भी UPI एक्टिव

श्रीलंका और मॉरिशस में यूपीआई शुरू होने के साथ दुनिया के 19 से ज्यादा देशों में यूपीआई सर्विस पहुंच गई है. दुनिया में अब  फ्रांस, भूटान, सिंगापुर, यूएई, नेपाल, ओमान, मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपींस, वियतनाम, कंबोडिया में यूपीआई एक्टिव है. इन सभी देशों में भारतीय यात्री यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं.

बता दें नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में यूपीआई लॉन्च किया था. इस सर्विस के बाद  पैसों का लेन-देन ऑनलाइन पेमेंट बेहद आसान हुई थी. यूपीआई  रियल टाइम फंड ट्रांसफर करने में भी सक्षम है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article