मथुरा के अपर जिला सूचना अधिकारी सहित प्रदेश के चार अधिकारियों की मूल पद पर पदावनति

मथुरा (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के चार अलग-अलग जनपदों में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर क्षेत्रीय प्रचार संगठन के अंतर्गत कार्यरत चार कर्मियों को उनके वर्तमान पद से मूल पद पर पदावनत करने का आदेश दिया है।
मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘वर्ष 2014 में क्षेत्रीय प्रचार संगठन के अंतर्गत जिला सूचना कार्यालयों में कार्यरत चार कार्मिकों को उनके मूल पद से संरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था, जिसके बाद वे सभी वर्तमान में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि लेकिन इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल की गई एक याचिका की सुनवाई के पश्चात इस पदोन्नति को गलत पाया गया, इसलिए इस मामले में निर्णय सुनाते हुए इन सभी अधिकारियों को मूल पद पर भेजे जाने के आदेश दिए।
अदालत के इस निर्णय से मथुरा के अपर जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा समेत चार अधिकारियों को उनके मूल पद पर पदावनत किया गया।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी