UP Aaj ka Mausam: फिर बदला मानसून का मिजाज, 16 पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल में राहत

UP mein Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून का रुख बदल गया है। आगामी दिनों में पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वांचल में बारिश में कमी बनी रहेगी।

_UP weather updates aaj ka masuam heavy rain alert in 16 western districts zxc

हाइलाइट्स

  • पश्चिम यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • पूर्वांचल में बारिश कम, उमस भरे मौसम के आसार
  • 47 जिलों में वज्रपात और गरज-चमक की चेतावनी

UP mein Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) का मिजाज अब फिर से बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आलने वाले कुछ दिनों में राज्य के पश्चिमी जिलों में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) ज्यादा सक्रिय रहने वाली है, जबकि पूर्वी हिस्सों में फिलहाल बारिश से राहत रहेगी।

पश्चिम यूपी में येलो अलर्ट (Yellow Alert)

सोमवार के लिए मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के पश्चिमी जिलों—सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत सहित कुल 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के 47 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वांचल में बारिश की रफ्तार थमेगी

पूर्वी उत्तर प्रदेश, यानी पूर्वांचल के जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक मानसूनी वर्षा (UP Monsoon Rain) में नरमी देखने को मिलेगी। यहां सिर्फ बादलों की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी (Sporadic Rain) के ही आसार हैं। अच्छी बारिश की उम्मीद कम ही है। रविवार को प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट और सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

चक्रवात का असर

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते मानसूनी नमी उड़ीसा और मध्य प्रदेश तक सीमित रह गई है। यही कारण है कि प्रदेश के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में ही हल्की से मध्यम बारिश हुई।

अगले 3-4 दिन का पूर्वानुमान

सोमवार से आगामी तीन से चार दिन तक पश्चिमी तराई और मध्य यूपी के जिलों में बारिश की सक्रियता बनी रहेगी। जबकि पूर्वी यूपी के लोग फिलहाल उमस और गर्मी से दो-चार हो सकते हैं।

भारी बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

मेघगर्जन और वज्रपात 

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

ELI Scheme 2025: पहली नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार देगी 15,000 रुपये, जानें कैसे करें आवेदन 

_Employment lined Incentive scheme yojana first job employee will get 15000 rupees hindi news zxc

केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है। 1 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट ने ईएलआई योजना (Employment Linked Incentive Scheme) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article