UP Aaj ka Mausam: पश्चिम यूपी में येलो अलर्ट जारी, पूर्व में चिलचिलाती धूप और उमस से हाल बेहाल

UP mein Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून के दो रूप देखने के मिल रहा है, जहां पश्चिमी जिलों में झमाझम बारिश से राहत मिली वहीं पूर्वी यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया।

UP weather updates aaj ka masuam heavy rain alert in 10 western districts zxc

हाइलाइट्स

  • पश्चिमी यूपी में भारी बारिश, अलीगढ़ में 117 मिमी
  • पूर्वी यूपी में उमस और गर्मी, बारिश की कम संभावना
  • यूपी के 52 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी

UP mein Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून इस समय दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है। जहां एक ओर पश्चिमी यूपी के जिलों में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी और अवध क्षेत्र के जिलों में भीषण उमस और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।

पश्चिमी यूपी में बारिश से राहत

सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश अलीगढ़ में 117 मिमी रिकॉर्ड की गई। मुरादाबाद में 106 मिमी, संभल में 95 मिमी और रामपुर में 83 मिमी बारिश हुई। इन इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

पूर्वी यूपी में नहीं मेहरबान मानसून 

[caption id="" align="alignnone" width="769"]publive-image उमस और चिलचिलाती धूप के बीच लोग हुए परेशान[/caption]

इसके उलट, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। यहां उमस और चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना बेहद कम है। केवल हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।

भारी बारिश की संभावना

बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

कहां गिरेगी गरज-चमक और आकाशीय बिजली

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में। '

अच्छी बारिश के लिए 4-5 दिन और

लखनऊ में बीते दो दिनों में मानसून कमजोर होता दिखा है। जिसके चलते धूप में तजी और तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। सोमवार को तेज धूप और हवा में मौजूद नमी से लोग परेशान रहे। फिलहाल लखनऊ वासियों को अच्छी बारिश के लिए 4-5 दिन और इंतजार करना होगा।

लोकल प्रभाव से हो सकती है छिटपुट बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से पूर्वांचल और मध्यांचल में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ी हैं। इससे अगले तीन चार दिन तक अच्छी बारिश की उम्मीदें न के बराबर हैं। बीच में लोकल प्रभाव से छिटपुट बारिश हो सकती है, हालांकि ऐसी बारिश से उमस और बढ़ेगी।

DDA Housing Scheme: दिल्ली में सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदें घर! DDA योजना में मिलेंगे सस्ते फ्लैट, जल्दी करें अप्लाई

Delhi development housing scheme apna ghar awaas yojana narela siraspur hindi news zxc

दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने साल 2025 की अपनी नई हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना 2025’ की शुरुआत कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article