UP Weather Update: यूपी में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, पश्चिमी हिस्से में राहत, 10-11 सितंबर को भारी बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अगले चार दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 10-11 सितंबर को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

UP Weather update next 4 day halki barish lucknow agra east uttar pradesh hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 10-11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
  • पूर्वी यूपी में बारिश, पश्चिमी हिस्से में राहत
  • लखनऊ-आगरा समेत कई जिलों में हल्की बारिश

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में इस समय मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कहीं धूप निकल रही है तो कहीं अचानक से बारिश हो रही है। कई जगहों पर एक ही समय धूप और बारिश दोनों का अनुभव किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD UP Weather Alert) के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन 10 और 11 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Image

यूपी का मौसम पूर्वानुमान (UP Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 9 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान केवल हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

तारीखमौसम का हाल
6 सितंबरकहीं-कहीं पर बारिश व गरज-चमक की संभावना
7 सितंबरपश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना
8 सितंबरपश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश
9 सितंबरपूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारें
10 सितंबरपूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
11 सितंबरपूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश

लखनऊ, आगरा, बरेली और झांसी का मौसम 

Image

शुक्रवार को लखनऊ मौसम (Lucknow Weather) ने अचानक करवट ली और थोड़ी देर बारिश होने के बाद उमस और बढ़ गई।

आगरा मौसम (Agra Weather): ताज नगरी आगरा में 43.2 मिमी मध्यम बारिश दर्ज की गई।

उरई और हमीरपुर: मध्यम बारिश दर्ज हुई।

इटावा और बरेली: हल्की बारिश।

बाराबंकी, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और झांसी: बहुत हल्की बारिश।

यूपी का तापमान (UP Temperature Today)

बारिश थमने के बाद अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30°C से 35°C के बीच दर्ज किया गया।

शहरतापमान (°C)
लखनऊ32°C
आगरा33°C
बरेली31°C
झांसी34°C
मेरठ30°C

मौसम विभाग की चेतावनी

10 और 11 सितंबर को Eastern UP Weather Alert जारी किया गया है।

इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश (Purvanchal Weather) के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी यूपी (Western UP Weather) में फिलहाल भारी बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

ध्यान रहे

अभी अगले चार दिन तक उत्तर प्रदेश में केवल हल्की बारिश देखने को मिलेगी। लेकिन 10 और 11 सितंबर को UP Heavy Rain Alert को लेकर तैयारी करने की जरूरत है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Mathura-Vrindavan Flood: मथुरा-वृंदावन में बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों कॉलोनियां और गांव जलमग्न, हाई अलर्ट जारी 

यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मथुरा और वृंदावन में हालात बेकाबू हो रहे हैं। यमुना का पानी घाटों, कॉलोनियों और सड़कों तक पहुंच चुका है। प्रशासन ने कई घाट बंद कर दिए हैं और अब तक 1500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। हालात को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article